trendingNow12866037
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

गोवा का चाहिए असली मजा? तो पार्टी छोड़ो और इन एडवेंचर एक्टिविटीज से उठाओ जिंदगी का असली रोमांच

 गोवा यहां के कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है. अगर आप भी गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन एक्टिविटीज को बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें.....

गोवा का चाहिए असली मजा? तो पार्टी छोड़ो और इन एडवेंचर एक्टिविटीज से उठाओ जिंदगी का असली रोमांच
Saumya Tripathi|Updated: Aug 03, 2025, 06:41 PM IST
Share

गोवा नाइट लाइफ और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए काफी खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है. गोवा में होने वाली कई सारी एक्टिविटीज हमेशा टूरिस्ट औ एडवेंचर लवर्स को काफी आकर्षित करती हैं. गोवा यहां के कई स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए फेमस है. अगर आप भी गोवा जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन एक्टिविटीज को बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें.....

गोवा में वाटर स्की-

गोवा में वाटर स्कीइंग एक शानदार और रोमांचक एडवेंचर है, जहां आप तेज गति से पानी पर दौड़ने का मजा ले सकते हैं. यह गतिविधि रोमांच पसंद करने वालों के लिए एकदम सही है. नॉर्थ गोवा में बागा बीच पर वाटर स्कीइंग कर सकते हैं. साउथ गोवा में मजोरदा बीच इसके लिए काफी फेमस है. इसकी फीस की शुरुआत 500 से 1200 रुपए के बीच होती है.

गोवा में स्कूबा डाइविंग -

गोवा में स्कूबा डाइविंग एक बहुत ही लोकप्रिय और रोमांचक गतिविधि है, जो पानी के नीचे की दुनिया का अनुभव करने का मौका देती है. यहां के साफ पानी और समुद्री जीवन के कारण यह स्कूबा डाइविंग के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन जगह है. स्कूबा डाइविंग आप ग्रैंड आइलैंड, मालवन और बेट आइलैंड में कर सकते हैं, गोवा में स्कूबा डाइविंग की कीमत ₹1,200 से ₹5,000 या उससे ज्यादा हो सकती है.

गोवा में जेट स्की-

गोवा में जेट स्कीइंग एक बेहद रोमांचक और लोकप्रिय वाटर स्पोर्ट्स है, जो आपको तेज गति से पानी पर सवारी करने का शानदार अनुभव देता है.  गोवा में कलंगुट बीच, बागा बीच,कोल्वा बीच,कैंडोलिम बीच और अंजुना बीच जेट स्की कर सकते हैं. यह एक्टिविटी आप  ₹1,000 से ₹1,700 के बीच हो सकती है.

गोवा की बनाना राइड-

गोवा में बनाना राइड एक बहुत ही मजेदार और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स है, जो दोस्तों और परिवार के साथ करने के लिए एकदम सही है. इसमें आप केले की आकार की एक बड़ी नाव पर बैठते हैं, जिसे एक तेज स्पीडबोट खींचती है. जैसे ही बोट लहरों पर चलती है, आपकी बनाना नाव भी हिलती-डुलती है और कई बार पलट भी जाती है, जिससे सभी लोग पानी में गिर जाते हैं. गोवा में कलंगुट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच और वागाटोर बीच पर यह एक्टिविटी कर सकते हैं. इसकी कीमत  आमतौर पर ₹399 से ₹500 प्रति व्यक्ति होती है.

गोवा में पैरासेलिंग-

गोवा में पैरासेलिंग एक कमल की एडवेंचर एक्टिविटी है. इसे आप बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें. इसमें आपको आसमान में उड़ते हुए नीचे लहराते हुए समुद्र और सुनहरे बीच का शानदार नजारा देखने का मौका देता है. पैरासेलिंग में, आपको एक पैराशूट से बांधा जाता है, जिसे एक तेज स्पीडबोट खींचती है. जैसे-जैसे बोट आगे बढ़ती है, आप हवा में ऊपर उठते जाते हैं. गोवा में आप कलंगुट बीच, बागा बीच, डोना पाउला बीच पर पैरासेलिंग कर सकते हैं. इस एक्टिविटी की कीमत आम तौर पर ₹800 से ₹1,500 प्रति व्यक्ति होती है.

Read More
{}{}