trendingNow12869615
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

गुजरात के इस Beach पर रात में भटकती हैं आत्माएं! अकेले जाने की नहीं कर पाएंगे हिम्मत

भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो बहुत ही रहस्यमयी हैं और यहां पर लोग रोमांच ढूंढते हैं.आज हम आपको ऐसी ही डरावनी जगह के बारे में आपको बताने वाले हैं. इस जगह पर लोग मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि रोमांच के लिए आते हैं. 

गुजरात के इस Beach पर रात में भटकती हैं आत्माएं! अकेले जाने की नहीं कर पाएंगे हिम्मत
ritesh jaiswal|Updated: Aug 06, 2025, 02:51 PM IST
Share

घूमने फिरने का शौक रखने वाले लोग नई-नई जगहों की तलाश में रहते हैं किसी को हिल स्टेशन पसंद आता है तो कोई धार्मिक जगहों पर भी जाना बेहद पसंद होता है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे बीच पर घूमने जाना बेहद पसंद होगा. अगर आपके अंदर बीच पर जाने की उत्सुकता है और रहस्य और रोमंच पर जाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बहुत ही डरावने बीच के बारे में बताएंगे यह बीच काली रेत और दिल दहला देने वाली कहानियों के लिए जाना जाता है. 

डुमस बीच
डूमस बीच गुजरात का एक बहुत ही शानदार बीच है और दिन के वक्त लोग यहां पर काफी घूमने आते हैं और यहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं और बीच पर लेट कर चल रही हवा का आनंद लेते हैं. जैसे-जैसे यहां पर शाम होती है यहां की फिजा बदलती जाती है. यहां का माहौल रहस्यमयी और डरावना हो जाता है. 

टूरिस्ट एजेंसियों को भी नहीं पता होगी ये जगह! कहलाती है गरीबों का ऊटी
 

क्या है कहानी?
ऐसा माना जाता है कि जैसे जैसे सूरज ढलता है इस बीच पर डरावनी आवाजें आने लगती हैं और फुसफुसाने की भी आवाजें आती हैं. यहां पर इन आवाजों को सुनने के बाद हर कोई घबरा जाए. आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि यहां पर कई लोग रहस्यमयी तरीके से गायब भी हो चुके हैं और यहां पर आ रही आवाजें उन लोगों कि है जिनको पहले यहां पर दफनाया गया है. डूमस बीच को लेकर मानना है कि यहां पर आत्माएं और भूत प्रेत भटकते हैं.

क्या कहते है स्थानीय लोग
यहां पर आसपास रहने वाले लोग कहते हैं कि इस बीच से लोगों को दूर रहना चाहिए क्योंकि यहां पर अजीबो-गरीब हसने का आवाजें भी आती हैं. अगर यहां पर रात में कोई रुकता है तो उनकी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है. यहां की एक बात बहुत प्रसिद्ध है कि अगर कोई कुत्ता रात के वक्त यहां पर जाता है तो वह वापस ही नहीं लौटता है. कुत्ते जाते ही भौंकने लगते हैं और थोड़ी देर में गायब हो जाते हैं.

Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Read More
{}{}