Europe Trip: भारत से बाहर किसी दूसरे देश में घूमने जाने की बात आती है और यूरोप ट्रिप का प्लान करते हैं तो अक्सर इटली, फ्रांस, ग्रीस या या स्विट्जरलैंड जैसे देशों में से कोई ऑप्शन देखते हैं. हालांकि, क्या आपको इसकी जानकारी है कि सबसे खूबसूरत और कम भीड़-भाड़ वाले यूरोपीय देश में से एक जॉर्जिया है. जी हां, पूर्वी यूरोप और पश्चिमी एशिया के संगम पर स्थित जॉर्जिया लोगों की पसंद में से एक बन रहा है. यहां जाने के लिए शेंगेन वीजा की भी जरूरत नहीं है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या होता है शेंगेन वीजा?
जॉर्जिया के लिए शेंगेन वीजा की जरूरत नहीं है, लेकिन ये किस तरह का वीजा होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये एक अल्पकालिक वीजा है. शेंगेन क्षेत्रों में जाने के लिए इस वीजा की जरूरत होती है. 27 यूरोपीय देश हैं जो शेंगेन वीजा के अंतर्गत आते हैं. इसके तहत 180 दिनों की अवधि में 90 दिनों तक शेंगेन क्षेत्र के 27 यूरोपीय देशों में यात्रा की जा सकती है. हालांकि, बिना शेंगेन वीजा के भारतीयों को जॉर्जिया में घूमने की अनुमति है.
बिना वीजा के जॉर्जिया में कौन घूम सकता है?
बिना शेंगेन वीजा के जॉर्जिया में घूमने की अनुमति सिर्फ उन भारतीयों के लिए है जिनके पास यूके, यूएई, यूएसए या किसी अन्य शेंगेन देश का वैध वीजा या रेजिडेंस परमिट है. हालांकि, ऐसा न होने पर जॉर्जिया घूमने के लिए शेंगेन वीजा लगेगा. आप चाहें तो वीजा-ऑन-अराइवल या ई-वीजा की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं जिससे आपके लिए सफर अधिक सुविधाजनक हो सकेगा .
जॉर्जिया में कहां-कहां घूम सकते हैं?
जॉर्जिया की राजधानी टिब्लिसी में घूमने जा सकते है. ये एक खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर कहलाता है. यहां की खूबसूरती को देखकर दिल बाग-बाग हो सकता है. संकरी गलियां, लकड़ी की बालकनी वाले पुराने मकान, कॉफी कैफे समेत छोटी-छोटी दुकानें आपका ध्यान खींच सकती हैं.
गुदाउरी और स्टेपनत्समिंदा भी जा सकते हैं. दोनों ही जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग की तरह है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती, ट्रेकिंग और विंटर स्पोर्ट्स को देखकर मन प्रसन्न हो सकता है. इसके अलावा वाइन की जन्मस्थली यानी काखेती भी जा सकते हैं. ये क्षेत्र वाइन के इतिहास के रूप में जाना जाता है जो 800 साल पुराना है. काखेती में अंगूर के बाग हैं और यहां घूमने भी जा सकते हैं. खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए ये जगह खास हो सकती है. पारंपरिक वाइन- Saperavi और Kindzmarauli का स्वाद चखने के अलावा देसी भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत से कैसे पहुंचे जॉर्जिया?
भारत से जॉर्जिया पहुंचने के लिए सबसे आसान और सुविधाजनक रहेगा कि आप टिब्लिसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचे. हालांकि, यात्रा का प्लान बनाने से पहले जॉर्जिया की सरकारी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार वीजा संबंधित नियम जरूर चेक कर लें. यूरोप जैसा अनुभव कम बजट में पाने के लिए जॉर्जिया को एक किफायती देश माना जाता है. यहां खानपान काफी कम में हो सकता है. होटल में रुकने से लेकर टैक्सी आदि के मामले में भी ये काफी किफायती कहलाता है.