Famous Shiv Temples in foreign Countries: भगवान शिव के प्रिय महीने सावन की शुरूआत 11 जुलाई से हो रही है. भोले बाबा के भक्तों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. देशभर में इस महीने कांवड़ यात्रा निकाली जाती है. भारत में भगवान शिव के कई मंदिर हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी महादेव के मंदिर हैं दरअसल इन मंदिरों में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु भी आते हैं. यानी की बाबा भोले के भक्त सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेश में भी हैं.
मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर, ऑस्ट्रेलिया
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी भगवान शिव का मंदिर है. भोले बाबा के इस मंदिर को मुक्ति गुप्तेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है. बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया के सिटी न्यू साउथ वेल्स में स्थित है. सावन के महीने में यहां भोले बाबा के भक्त पूजा करते हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर इस मंदिर में भक्तों का तांता लगता है और इस दिन गजब की रौनक यहां हर साल देखने को मिलती है.
मुन्नेस्वरम मंदिर, श्रीलंका
भगवान शिव का एक प्रमुख मुन्नेस्वरम मंदिर श्रीलंका में मौजूद है. यह काफी प्राचीन और फेमस मंदिर है. इस मंदिर को श्रीलंका के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है. इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि जब भगवान राम ने रावण का वध किया था तो इसके बाद वे इसी मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने आए थे.
प्रम्बानन मंदिर, इंडोनेशिया
भगवान शिव का मंदिर इंडोनेशिया में भी है. दरअसल यहां सावन के महीने में काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर को प्रम्बानन मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह इंडोनेशिया के जावा में स्थित है. भोले बाबा के इस मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और शिव तीनों की पूजा होती है.
पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल
नेपाल में भगवान शिव का पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है. इस मंदिर को काफी खास माना जाता है. यह 12 ज्योतिर्लिंगों से बना है. वहीं इस मंदिर के दरवाजे लोहे या स्टील के नहीं बल्कि चांदी से बने हैं.
कटासराज मंदिर, पाकिस्तान
भोलेनाथ का मंदिर पाकिस्तान में भी है. यह एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग है. पड़ोसी देश में स्थित भोले बाबा के इस मंदिर को टासराज मंदिर कहा जाता है. यह पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में है. यहां सावन के महीने में काफी श्रद्दालु आते हैं.