Plane Safety Clothing: अगर आप जल्द ही किसी ट्रिप पर फ्लाइट से जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कोपेनहेगन की एयर होस्टेस और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर सिल रिडेल ने फ्लाइट में पहनने वाले कपड़ों को लेकर कुछ अहम बातें बताईं हैं. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में कुछ खास कपड़े पहनने से न केवल असहजता होती है, बल्कि यह आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है.
1. क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स
सिल का कहना है कि क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स जैसे कपड़े एयरपोर्ट गेट पर भले ही स्टाइलिश लगें, लेकिन 38,000 फीट की ऊंचाई पर ठंडी हवा आपके पेट और जांघों पर सीधी पड़ती है, जिससे आपको काफी परेशानी हो सकती है. उन्होंने मजाक में कहा, "कभी प्लेन के AC की ठंडक को नंगे पेट और जांघों पर महसूस किया है? बहुत ही बुरा अनुभव होता है!"
2. फ्लिप फ्लॉप
फ्लिप फ्लॉप समुद्र तट के लिए ठीक हैं, लेकिन फ्लाइट में दौड़ते हुए गेट तक पहुंचने या किसी इमरजेंसी लैंडिंग के समय ये बाधा बन सकते हैं. सिल ने कहा कि अक्सर लोग फ्लाइट के दौरान फ्लिप फ्लॉप उतार देते हैं और नंगे पैर चलने लगते हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं है.
3. सिंथेटिक और पॉलिएस्टर कपड़े
उन्होंने सलाह दी कि यात्रा करते समय सांस लेने वाले फैब्रिक यानी कॉटन जैसे कपड़े पहनें. पॉलिएस्टर और सिंथेटिक कपड़े शरीर को गर्मी में चिपक सकते हैं और अगर फ्लाइट में आग लग जाए, तो ये कपड़े त्वचा में जलकर चिपक सकते हैं.
4. टाइट्स (Tights)
सिल के अनुसार, टाइट्स को पहनने से भी बचना चाहिए क्योंकि यह भी आग में आसानी से जलते हैं और शरीर से चिपक जाते हैं. किसी भी संभावित दुर्घटना की स्थिति में यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
5. टाइट और स्ट्रेच न होने वाले कपड़े
उन्होंने बताया कि जब हम हवा में होते हैं, तो शरीर थोड़ा फूलने लगता है. ऐसे में जो कपड़े ज़मीन पर फिट लगते हैं, वो फ्लाइट में असहज और टाइट महसूस हो सकते हैं. इसलिए आरामदायक और ढीले कपड़े पहनना ज़्यादा बेहतर रहता है.
लोगों की आईं प्रतिक्रियाएं
सिल के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. किसी ने कहा, "मैं हमेशा शॉर्ट्स और हुडी पहनता हूं." तो किसी ने लिखा, "मैं लूज़ पैंट, टी-शर्ट और स्कार्फ पहनती हूं." एक यूज़र ने लिखा, "मैं हुडी के नीचे टी-शर्ट पहनना भूल गई थी, और मुझे सिक्योरिटी में पूरी जांच से गुजरना पड़ा." इसलिए अगली बार जब आप फ्लाइट में चढ़ें, तो फैशन से ज्यादा आराम और सुरक्षा को प्राथमिकता दें.