trendingNow12686302
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इन 5 शहरों के लिए भरें सीधी उड़ान, दिल्ली एयरपोर्ट जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत!

गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को उड़ान भरने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से अब 5 प्रमुख शहरों की सीधी फ्लाइट मिलेगी.

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से इन 5 शहरों के लिए भरें सीधी उड़ान, दिल्ली एयरपोर्ट जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत!
Shivendra Singh|Updated: Mar 19, 2025, 04:01 PM IST
Share

गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अब दिल्ली एनसीआर के लोगों को उड़ान भरने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से अब 5 प्रमुख शहरों- बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, जम्मू और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो गई या होने वाली हैं. इससे यात्रियों का समय बचेगा और उन्हें दिल्ली की भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी.

इन उड़ानों की शुरुआत से हिंडन एयरपोर्ट की अहमियत बढ़ गई है, जिससे गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के लोगों को सीधे अपने शहर से फ्लाइट पकड़ने का विकल्प मिलेगा. मार्च 2025 से शुरू होने वाली ये नई उड़ानें यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाएंगी.

1. बेंगलुरु
बेंगलुरु के लिए हिंडन एयरपोर्ट से डेली फ्लाइट (शनिवार को छोड़कर) उपलब्ध है.बेंगलुरु से हिंडन को सुबह 04:45 बजे प्रस्थान और 08:40 बजे आगमन. वहीं, हिंडन से बेंगलुरु को सुबह 07:40 बजे प्रस्थान और 11:40 बजे आगमन. यह सेवा 10 मार्च से शुरू हो गई है, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ से बचते हुए यात्री आराम से उड़ान भर सकेंगे.

2. चेन्नई
चेन्नई जाने वाले यात्रियों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से 22 मार्च से रोजाना उड़ानें शुरू हो रही हैं. हिंडन से चेन्नई को दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान और 18:05 बजे आगमन (शनिवार को छोड़कर). शनिवार को सुबह 09:45 बजे प्रस्थान और दोपहर 12:40 बजे फ्लाइट का आगमन होगा. वहीं, चेन्नई से हिंडन को सुबह 05:55 बजे प्रस्थान और 08:55 बजे आगमन होगा.

3. गोवा
गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट की सुविधा है. हिंडन से गोवा को फ्लाइट सुबह 10:40 बजे प्रस्थान और 13:15 बजे आगमन है, जबकि गोवा से हिंडन को दोपहर 14:00 बजे प्रस्थान और 16:35 बजे आगमन (शनिवार को छोड़कर).

4. जम्मू
जम्मू जाने वाले यात्रियों के लिए भी हिंडन एयरपोर्ट से डेली फ्लाइट (शनिवार छोड़कर) शुरू हो गई है. हिंडन से जम्मू को सुबह 09:45 बजे प्रस्थान और 11:20 बजे आगमन, जबकि जम्मू से हिंडन को दोपहर 13:00 बजे प्रस्थान और 14:30 बजे आगमन होगी.

5. कोलकाता
अब हिंडन से कोलकाता के लिए भी सीधी उड़ान मिलेगी. हिंडन से कोलकाता को शाम 17:15 बजे प्रस्थान और 19:40 बजे आगमन (शनिवार छोड़कर) होगा. इसके अलावा, कोलकाता से हिंडन को सुबह 07:10 बजे प्रस्थान और 09:30 बजे आगमन (रोजाना) होगा.

Read More
{}{}