दुनियाभर में रहस्यों से भरी सैंकड़ों जगहें मौजूद हैं. जहां भारत में ही आपको कई ऐसी जगहें देखने को मिल जाएंगी, जिनके रहस्यों को कोई सुलझा ही नहीं पाया है. इन जगहों पर लोगो को कई डरावनी आवाजें भी सुनाई देती हैं. यही कारण है कि यहां जाने से लोग काफी डरते हैं. अक्सर आपने किलों और पुराने महलों को लेकर इस तरह की कहानियां सुनी होंगी. आज हम भी आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भूतिया हैं. लोगो को यहां कई भयावह आवाजें सुनाई देती हैं. स्थानीय लोग तो इन जगहों पर किसी अदृश्य के होने का दावा भी करते हैं.
मुकेश मिल्स, मुंबई
मुंबई में भी कई जगहों को लोग भूतिया या हॉन्टेड कहते हैं. दरअसल इन जगहों पर लोग भूत होने का दावा भी करते हैं. ऐसा ही कुछ इस शहर की मुकेश मिल्स को लेकर लोग कहते हैं. दरअसल बताया जाता है कि ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित की गई इस मिल्स में 1980 में अचानक आग लग गई. इसके बाद से ही मुकेश मिल्स को बंद कर दिया गया. हालांकि यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती है, लेकिन शूटिंग के दौरान डायरेक्टर और एक्टर्स को भी यहां किसी अदृश्य को होने का एहसास होता है.
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
हैदराबाद में भी कई डरावनी जगहें मौजूद हैं. इन्हीं में से एक रामोजी फिल्म सिटी है. दरअसल यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स भी मौजूद है. इसके लिए इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है. दरअसल इसको लेकर कई लोगों का दावा कि यहां अचानक से किसी अदृश्य का ड्रेसिंग रूम में आने का एहसास होता है. बताया जाता है कि इस जगह कभी युद्ध हुआ था. जहां युद्ध में जो सैनिक मारे गए, उनकी आत्माएं यहां भटकती हैं.
डुमस बीच, गुजरात
गुजरात का डुमस बीच भी लोगों के लिए भूतिया बना हुआ है. लोगों का दावा है कि यहां कई लोग अचानक से गायब हो गए हैं. दरअसल इस बीच को लोग काफी डरावना मानते हैं. बताते हैं कि यहां से अजीब फुसफुसाहट की आवाजें सुनाई देती हैं.
अग्रसेन की बावली, दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में भी कई भूतियां जगहें मौजूद हैं. बता दें कि अग्रसेन की बावली को कई भूतिया किस्सों के लिए जानी जाता है. बताया जाता है कि इस इसकी 108 सीढ़ियां उतरते ही अजीब सा डर लगने लगता है. यहां लोगों को फुसफुसाहट सुनाई देती है. साथ ही यहां कुछ परछाइयों को भी देखा गया है.