trendingNow12840490
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे बनाएं प्लान, बस और रूट से लेकर रहने-खाने तक की पूरी अपडेट

Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अगर आपको भी अमरनाथ यात्रा 2025 में शामिल होना है तो इसके लिए आप पहले से पूरे रूट की जानकारी रख लें. सबसे पहले आपको बता दें कि इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी चालू है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन को लेकर आप बिल्कुल भी परेशान ना हों. 

Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025
Lalit Kishor|Updated: Jul 15, 2025, 08:01 AM IST
Share

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 में शामिल होने की सोच रहे श्रद्धालुओं के लिए बस और ट्रेन की जानकारी से लेकर रहने-खाने तक की पूरी अपडेट है. बता दें कि काफी संख्या में हर रोज इस यात्रा में भक्त शामिल हो रहे हैं. हालांकि कई भक्तों को रूट और रहने-खाने की चिंता सता रही है. ऐसे में आप देश की राजधानी से अमरनाथ यात्रा में शामिल होने का पूरा प्लान देख सकते हैं. अगर आपको पहले से ही सफर की पूरी जानकारी होगी तो बाद में कोई दिक्कत नहीं होगी. 

दिल्ली से अमरनाथ कैसे पहुंचे?
अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम और बालटाल दो प्रमुख रूट हैं. हालांकि पहलगाम रूट को काफी अच्छा विकल्प माना जाता है, क्योंकि यहां बहुत कठिन चढ़ाई नहीं है. हालांकि बालटाल की तुलना में इस रूट की दूरी ज्यादा है. अगर आपको राजधानी दिल्ली से अमरनाथ पहुंचना है, तो इसके कुल 3 रूट हो सकते हैं. 

बस से कैसे पहुंचे अमरनाथ?
अगर आपको बस से अमरनाथ पहुंचना है तो इसके लिए सबसे पहले सड़क के रास्ते जम्मू तक जाना होगा. इसके बाद आप यहां से श्रीनगर तक का सफर तय कर सकेंगे. जब आप श्रीनगर पहुंच जाएं तो आप यहां से दोनों रूट यानी पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ जा सकते हैं, बता दें कि श्रीनगर से की दूरी करीब 92 किलोमीटर और बालटाल की दूरी करीब 93 किलोमीटर है. इन्हीं दोनों रूट से यात्रा शुरू होती है. दिल्ली से अमरनाथ तक की कुल दूरी सड़क के रास्ते से करीब 900 किलोमीटर है. 

ट्रेन से कैसे पहुंचे अमरनाथ?
वहीं अगर आप ट्रेन से अमरनाथ पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली से जम्मू के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर पहुंचना होगा. इसके बाद यहां से आपको पहलगाम या बालटाल तक के लिए साथन लेना होगा. 

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे?
अगर आप राजधानी दिल्ली से फ्लाइट से अमरनाथ पहुंचना चाहते हैं आपके दिल्ली से श्रीनगर तक की फ्लाइट लेनी होगी. जहां फ्लाइट करीब 1 घंटा 35 मिनट में आपको श्रीनगर पहुंचा देगी. इसके बाद आपको यहां से किसी वाहन से पहलगाम या बालटाल तक पहुंचना होगा, क्योंकि इन्हीं दो रूट से यात्रा शुरू होगी. 

रहने और खाने की क्या है व्यवस्था?
अमरनाथ यात्रा के दौरान रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर भी आपको बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना है. दरअसल यहां आपको खाने के लिए कई लंगर और भंडारे मिलेंगे, जहां निःशुल्क भोजन मिलेगा. साथ ही आप रास्ते में पड़ने वाले कई ढाबों से भी भोजन कर सकते हैं. वहीं आप अपने साथ भी कुछ पैक्ड फूड जरूर ले जाएं. रहने के लिए भी आपको कई टेम्परेरी टेंट आवास मिल जाएंगे, जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. हालांकि आप किराए पर भी निजी टेंट में रह सकते हैं.

Read More
{}{}