trendingNow12698445
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

दिल्ली से सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने जाना है, वीकेंड हॉलिडे में कैसे बनाएं प्लान?

नेशनल एनिमल टाइगर को सबसे करीब से देखने का शौक भला किसे नहीं होता है, आपको महज 2 दिन की छुट्टी में ऐसा एक्सपीरिएंस चाहिए, तो आसानी से प्लान बना सकते हैं. 

दिल्ली से सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने जाना है, वीकेंड हॉलिडे में कैसे बनाएं प्लान?
Shariqul Hoda|Updated: Mar 29, 2025, 08:07 AM IST
Share

How to Visit Sariska Tiger Reserve: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व, वाइल्डलाइफ को पसंद करने वाले और नेचर लवर्स के लिए एक बेहतरीन वीकेंड गेटवे है. दिल्ली से महज 200 किलोमीटर दूर, ये उन लोगों के लिए आइडियल स्पॉट है जिनको सिर्फ 2 दिन की छुट्टी में अपनी ट्रिप पूरी करनी होती है. आप यहां जीप के जरिए जंगल सफारी को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इस नेशनल पार्क में टाइगर को बेहद करीब से देखने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं कि देश की राजधानी से आप इस खूबसूरत जंगल तक कैसे पहुंच सकते हैं. 

1. रोड ट्रिप
दिल्ली से सरिस्का पहुंचने का सबसे आरामदायक तरीका रोड ट्रिप है. आप NH48 के जरिए गुरुग्राम होकर 4 से 5 घंटे में सरिस्का टाइगर रिजर्व पहुंच सकते हैं. ट्रैफिक से बचने के लिए आप सुबह जल्दी सफर शुरू करें. टैक्सी का किराया 3000 से 5000 रुपये के आसपास होगा. रास्ते में आपको कई ढाबे मिलेंगी जहां राजस्थान का स्पेशल डिश दाल बाटी चूरमा खाने टेस्ट कर सकते हैं.

2. इंटर-स्टेट बस 
राजस्थान सरकार द्वारा संचालित RSRTC बसें और निजी ऑपरेटर दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT से अलवर के लिए बस सर्विस देते हैं. इस 4-5 घंटे के सफर में 200 से 400 रुपये का खर्च आता है. अलवर बस स्टैंड से एक टैक्सी या ऑटो-रिक्शा आपको सरिस्का ले जाएगा.

3. ट्रेन से कैसे जाएं?
बजट-फ्रेंडली ऑप्शन के लिए, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अलवर जंक्शन के लिए ट्रेन लें, जो सबसे नजदीक का रेलवे स्टेशन है, ये सरिस्का से तकरीबन 35 किमी दूर है. अजमेर शताब्दी या राजस्थान संपर्क क्रांति जैसी ट्रेनें अक्सर चलती हैं, जिनके टिकट 500 से 1,200 रूपये के बीच होते हैं. सवारी में 2-3 घंटे लगते हैं. अलवर से एक कैब किराए पर लें या लोकल बस पर बैठ जाएं. टैक्सी के लिए आप 500 से 800 रुपये चुकाने होंगे.

घूमने का सबसे अच्छा टाइम
सुकून भरे मौसम और बाघों, तेंदुओं और दूसरे वन्यजीवों को देखने की ज्यादा संभावनाओं के लिए अक्टूबर और मार्च के बीच अपनी ट्रिप प्लान करें. एडवांस में सफारी बुक करें. जीप सफारी (4,000 से 5,000 रुपये) या कैंटर सफारी (1,500 से 2,000 रुपये) सुबह या शाम को उपलब्ध हैं.

कहां ठहरें?
सरिस्का टाइगर रिजर्व के आजपास कई हैरिटेज होटल और बजट गेस्टहाउस बुक कर सकते हैं. अपने साथ पानी की बोतल, दूरबीन और एक कैमरा जरूर रखें. अरावली पहाड़ी के आपसपास इस सुंदर जगह में आप रिच बायोडाइवर्सिटी देखने को मिलेगी, जिससे आपकी ट्रिप हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी.

Read More
{}{}