India's Top 5 Most Famous Lakes: भारत को वैसे तो 'झीलों का देश' नहीं कहा जाता, लेकिन इस मुल्क के कोने-कोने में ऐसे लेक्स मौजूद हैं जो अपनी नेचुरल ब्यूटी और खास अहमियत के लिए बेहद मशहूर हैं. आप जब यहां जाएंगे तो कुदरत से जुड़ा हुआ मसूस करेंगे. आइए जानते हैं कि इंडिया में वो कौन-कौन सी झीलें हैं जिन्हें लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए, वरना बाद में अफसोस बाकी रह जाएगा.
1. डल झील, श्रीनगर (Dal Lake, Srinagar)
इस झील को 'श्रीनगर का गहना' भी कहा जाता, जो हिमालय से घिरी हुई, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. यहां आने वाले सैलानी शिकारा राइड जरूर करते हैं. ये फ्लोटिंग गर्डेन, हासउबोट और तैरते बाजार के लिए बेहद मशहूर है. कश्मीर का सफर यहां घूमे बिना पूरा नहीं होता.
(फोटो-कश्मीर ऑनलाइन)
2. पैंगोंग झील, लद्दाख (Pangong Lake, Ladakh)
लद्दाख में समुद्र तल से 14,270 फीट की ऊंचाई पर स्थित, पैंगोंग झील भारत और चीन के बीच फैली एक हाई एल्टीच्यूड वाली बेहतरीन जगह है. इसका क्रिस्टल-क्लियर खारा पानी सूरज के नीचे नीले से हरे रंग में बदलता है, जो टूरिस्ट का मन मोह लेता है. 3 इडियट्स जैसी फिल्मों से फेमस हुई, ये रिमोट लेक ऊबड़-खाबड़ पहाड़ों के बीच शानदार व्यू और एक रियल कैम्पिंग एक्सपीरिएंस देता है.
(फोटो-ट्रैवल अर्थ)
3. लोकटक झील, मणिपुर (Loktak Lake, Manipur)
नॉर्थ ईस्ट इंडिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील, लोकटक झील अपने तैरते हुए आइलैंड और संगाई हिरण और केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क के लिए फेमस है। मणिपुर में मौजूद इसका शांत पानी और बायो डाइवर्सिटी इसे नेचर लवर्स के लिए घूमने लायक एक हिडेन जेम बनाती है.
(फोटो-नॉर्थ ईस्ट रेंटल)
चिलिका झील, ओडिशा (Chilika Lake, Odisha)
भारत का सबसे बड़ा कोस्टल लैगून, चिल्का झील बंगाल की खाड़ी से सटा बायोडाइवर्सिटी हॉटस्पॉट है. यहां राजहंस सहित कई प्रवासी पक्षियों का सैलाब देखने को मिलेगा. साथ ही रेयर इरावदी डॉल्फिन के लिए मशहूर है. इस झील में बोट राइड के जरिए आप नालाबना और सतपड़ा जैसे आइलैंड घूम सकते हैं. यहां का सफर जिंदगी का एक यादगार लम्हा साबित हो सकता है.
(फोटो-अनस्टंबल्ड)
वेम्बनाड झील, केरल (Vembanad Lake, Kerala)
केरल के बैकवाटर्स में फैली, वेम्बनाड झील भारत की सबसे लंबी झील है और स्टेट के आइकॉनिक हाउसबोट कल्चर का एक अहम हिस्सा है. ये वाटर बॉडी हरियाली और धान के खेतों से घिरी रहती है. हर साल यहां फेमस नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का आयोजनहोता है. यहां क्रूज राइड केरल की शांत सुंदरता और परंपराओं की झलक पेश करता है.
(फोटो-इनक्रेडिबल इंडिया)