trendingNow12867155
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

नहीं होगा फालतू का खर्चा! बस ट्रैवल के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, कम खर्च में निपट जाएगी ट्रिप

अधिकतर लोग छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं. लेकिन कई बार ट्रिप के बाद फालतू के खर्च होने से जेब ढीली हो जाती है, जिससे घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है.

नहीं होगा फालतू का खर्चा! बस ट्रैवल के दौरान इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, कम खर्च में निपट जाएगी ट्रिप
Saumya Tripathi|Updated: Aug 04, 2025, 04:48 PM IST
Share

Travelling Tips: घूमने का आनंद ही कुछ और है, आप कहीं नई जगह जाते हैं तो खुद को रिलैक्स महसूस करते हैं और काफी कुछ जानकारियां आपको मिलती है. वहीं, अधिकतर लोग छुट्टियों में अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना लेते हैं. लेकिन कई बार ट्रिप के बाद फालतू के खर्च होने से जेब ढीली हो जाती है, जिससे घूमने का मजा किरकिरा हो जाता है.

अगर आप भी ट्रिप को कम खर्च में निपटना चाहते हैं, तो ट्रैवलिंग के दौरान कुछ छोटे-छोटे ट्रिक्स के साथ बजट फ्रेंडली बनाया दा सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं इन टिप्स के बारे में.........

ऐसे बुक करें स्टे-

आजकल ठहरने के लिए घर जैसी लोकेशन (Airbnb) मिल जाती है. आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या एप की मदद से इसे बुक कर सकते हैं. ऐसे कई टूरिस्ट स्पॉट्स हैं, जहां आपको रुकने के लिए इस तरह की व्यवस्था मिल जाएगी. अगर आप ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं, तो ये ऑप्शन आपको होटल से सस्ता पड़ेगा.

भीड़-भाड़ से कोसों दूर यहां सुनाई देंगी सिर्फ समुद्र की लहरों की आवाज, महाराष्ट्र के इस बीच पर बिताएं सूकुन भरे लम्हें!

ग्रुप में करें ट्रैवल-

सोलो ट्रिप के मुकाबले ग्रुप ट्रिप हर मामले में जैसे कि स्टे, ट्रांसपोर्ट सब सस्ता पड़ता है. साथ ही, आपके मजे भी दोगुने हो जाते हैं. इसलिए अगर आप ग्रुप में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपकी बिल स्प्लिट हो जाएंगे. जो कि, आपको सस्ता पड़ेगा.

ऑफर्स लेना न भूलें-

अगर आपके पास कोई मेंबरशिप है, जिस पर ऑनलाइन बुकिंग पर छूट मिल रही है, तो इसे बेकार न जाने दें. इन ऑफर्स को होटल या टिकट की बुकिंग पर काफी बचत की जा सकती है और आपको अच्छी लोकेशन मिल सकती है.

Travelling Tips: आपके सफर को आसान बना देंगे ये 15 टिप्स, बिना किसी झंझट के रहेगी शानदार ट्रिप!

पहले से करें प्लान- 

अगर आप किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर एडवेंचर एक्टिविटी का सोच रहे हैं तो पहले से बुकिंग कराना फायदेमंद होगा. इससे अचानक आपको रेट बढ़ने का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और आप बजट के हिसाब से एक्टिविटी चुन सकते हैं.

कपल्स के बेस्ट है ये ऑफबीट हिल स्टेशन, सुकून और खूबसूरत एहसास के साथ बिताएं रोमांटिक पल!

Read More
{}{}