Kashmir Trip Planning: रोज की घिसी-पिटी और ऑफिस की बोरिंग लाइफ से हर कोई परेशान है. ऐसे में कई लोगों को मेंटल स्ट्रेस भी होने लगता है. अगर आप भी इस लाइफ से बोर हो चुके हैं तो ऑफिस से हफ्तेभर की छुट्टी लेकर कश्मीर घूमने का प्लान बना सकते हैं.
'भारत का स्वर्ग' कहे जाने वाले कश्मीर को देखने की इच्छा हर किसी की होती है. यदि आप भी 9 टू 5 की बोरिंग लाइफ को छोड़कर कुछ हटकर करना चाहते हैं तो कश्मीर में 7 दिन और 6 रात का प्लान परफेक्ट रहेगा. तो चलिए आपको स्टेप्स में बताते हैं कि यहां आप कैसे अपनी ट्रिप प्लान करें....
पहला दिन- सुबह की फ्लाइट से श्रीनगर पहुंच जाएं और शाम को शिकारा की सवारी के डल झील जाएं.
दूसरा दिन- सुबह शंकराचार्य मंदिर जाएं और श्रीनगर को एक्सप्लोर करें आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. यहां की फेमस केसर और पश्मीना शॉल आप ले सकते हैं.
तीसरे दिन- तीसरे दिन में आप पहलगाम जाएं. यहां जाने के लिए आप टैक्सी कर लें. यह श्रीनगर से 2 घंटे की ड्राइव करके जा सकते हैं. पहलगाम में आप घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं.
चौथा दिन- चौथे दिन भी पूरा पहलगाम एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आप टैक्सी कर सकते हैं, जिसका पूरे दिन का रेंट करीब 3.5 से 4 हजार होगा. यहां के नजारे काफी खूबसूरत हैं.
पांचवा दिन- कश्मीर आएं और गुलमर्ग नहीं घूमा तो क्या घूमा.... सर्दियों के मौसम में यह काफी खूबसूरत हो जाता है. गुलमर्ग पहुंचने के लिए आपको करीब 3 घंटे का समय लग जाएगा, इसलिए समय से निकल जाएं.
छठे दिन- गोंडोला की सवारी के लिए जाएं. ये आपको पहाड़ों की चोटी पर ले जाएगी, जहां से आप खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.
सांतवे दिन- आखिर दिन आप श्रीनगर वापस जाएं और फ्लाइट से अपने शहर के लिए उड़ान भरें.
कश्मीर में बिताएं ये 7 दिन और 6 रातें आपको जिंदगीभर के लिए याद रहने वाली हैं. अगर आप भी अपनी लाइफ से बोर हो चुके हैं तो तुरंत बैग पैक करके कश्मीर टूर पर निकल जाएं.