trendingNow12839613
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

जेब में पैसा नहीं है तो भारत में ही घूम लें स्विट्जरलैंड-स्कॉटलैंड जैसी ही 6 धांसू जगहें, देखने में लगते हैं कॉपी-पेस्ट

अगर कहा जाए कि भारत में ही कई विदेश जैसी दिखने लगने वाली जगहें बसी हैं तो आपको कैसा लगेगा? दरअसल हकीकत में भारत में ही कई ऐसी जगहें जो हूबहू विदेशी जगहों जैसी दिखती हैं. इनमें स्विट्जरलैंड, स्कॉटलैंड और वेनिस जैसे देश शामिल हैं. 

जेब में पैसा नहीं है तो भारत में ही घूम लें स्विट्जरलैंड-स्कॉटलैंड जैसी ही 6 धांसू जगहें, देखने में लगते हैं कॉपी-पेस्ट
Lalit Kishor|Updated: Jul 14, 2025, 02:03 PM IST
Share

भारत घूमने के लिए दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. यहां आपको कई बेहतरीन और आकर्षक जगहें देखने को मिल जाएंगी. हालांकि कुछ जगहें तो इतनी खूबसूरत हैं कि ये एकदम विदेशी जगहों जैसी लगती हैं. यही कारण है कि इन्हें उन विदेशी जगहों के नाम से भी जाना जाता है. भारत की इन जगहों पर घूमने के लिए काफी संख्या में फॉरेन टूरिस्ट्स भी आते हैं. 

भारत का स्विट्जरलैंड
आपने कई ऐसी जगहों के बारे में जरूर सुना होगा, जिन्हें भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. दरअसल इसमें हिमाचल प्रदेश का खज्जियार और जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग 
शामिल है. दरअसल खज्जियार अपने हरे-भरे घास के मैदानों, घने देवदार के जंगलों और एक छोटी सी झील के साथ स्विट्जरलैंड के देहाती इलाकों जैसा महसूस कराता है. वहीं सर्दियों में बर्फ से ढका गुलमर्ग और आसपास के अल्पाइन घास के मैदान स्विट्जरलैंड के आल्प्स की याद दिलाते हैं. 

भारत का स्कॉटलैंड
आपने भारत का स्कॉटलैंड नाम से प्रसिद्ध कुछ जगहों के बारे में भी जरूर सुना होगा. दरअसल इसमें कर्नाटक का कूर्ग और मेघालय का शिलांग शामिल कूर्ग को "भारत का स्कॉटलैंड" और शिलांग को "पूर्व का स्कॉटलैंड" कहा जाता है. कूर्ग धुंध भरी सुबह, हरी-भरी घाटियों और शिलांग हरे-भरे नजारों के चलते स्कॉटलैंड जैसा लगता है. 

भारत का वेनिस
केरल में बसे एक टूरिस्ट प्लेस को भारत का वेनिस कहा जाता है. दरअसल यह केरल के बैकवाटर्स में स्थित अलेप्पी है, जो "पूर्व का वेनिस" नाम से मशहूर है. यहां आपको शांत नहरों, हाउसबोट्स और हरे-भरे धान के खेतों के चलते वेनिस जैसा फील होगा.

मलेशिया के चाय के बागान जैसी जगह
भारत की एक जगह मलेशिया के चाय के बागान जैसी खूबसूरत लगती है. दरअसल इस जगह का नाम मुन्नार है, जो भारत के केरल में ही स्थित है. यहां की चाय के बागानों से ढकी पहाड़ियों के नजारे एकदम मलेशिया के चाय के बागानों जैसे लगते हैं.

Read More
{}{}