trendingNow12844827
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

जब इंस्टाग्राम पर दिखा मिजोरम का स्वर्ग सा शहर, तो लोग बोले- भाई मत दिखाओ, वरना दिल्ली वाले यहां भी पहुंच जाएंगे!

Mizoram Clean City: यह वीडियो मिज़ोरम राज्य का है, जो उत्तर-पूर्व भारत में स्थित है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में लोग पैदल चल सकते हैं, हवा शुद्ध है और सड़कों पर न ट्रैफिक है, न धुआं. 

 
जब इंस्टाग्राम पर दिखा मिजोरम का स्वर्ग सा शहर, तो लोग बोले- भाई मत दिखाओ, वरना दिल्ली वाले यहां भी पहुंच जाएंगे!
Alkesh Kushwaha|Updated: Jul 18, 2025, 09:04 AM IST
Share

Mizoram Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारत के एक शहर को बेहद साफ-सुथरा और शांतिपूर्ण दिखाया गया है. यह वीडियो मिज़ोरम राज्य का है, जो उत्तर-पूर्व भारत में स्थित है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में लोग पैदल चल सकते हैं, हवा शुद्ध है और सड़कों पर न ट्रैफिक है, न धुआं. वीडियो में शहर के सुंदर दृश्य, साफ सड़कें और सूरज ढलने का खूबसूरत नजारा दिखाया गया है, जो भारतीय महानगरों में शायद ही देखने को मिले.

वीडियो में क्या मैसेज दिया गया?

यह वीडियो सबसे पहले इंडिया कल्चरल हब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो के टेक्स्ट में लिखा,  "मिजोरम में आपका स्वागत है: स्वच्छ हवा वाला एक पैदल चलने योग्य शहर, जो भारत में शहरी नियोजन के लिए मानक स्थापित कर रहा है." कैप्शन में कहा गया, "ऐसे शहरों में, जैसे कि आइजोल, साफ हवा कोई लग्जरी नहीं बल्कि एक सामान्य बात है. लोग पैदल चलते हैं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं. न हॉर्न बजाना, न ओवरटेकिंग और न ही ट्रैफिक जाम."

 

 

लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?

इस वीडियो ने इंटरनेट पर तारीफों की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है कि नॉर्थ ईस्ट इंडिया में सभी जगहों पर नागरिक जिम्मेदारी बहुत अच्छी है." एक और ने मजाक में कहा, "भाई मत डालो ये वीडियो, नहीं तो दिल्ली वाले पहुंच जाएंगे फार्महाउस खोलने!" एक ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट इंडिया इज द बेस्ट!" दूसरे ने लिखा, "नॉर्थ ईस्ट भारत का गौरव है." किसी ने लिखा, "अब मेरी ट्रैवल लिस्ट में मिजोरम टॉप पर है."

क्यों है मिजोरम इतना खास?

आइजोल मिजोरम की राजधानी है, पहाड़ों के बीच बसा हुआ शांत और सुंदर शहर है. यह सिर्फ एक पर्यटक स्थल नहीं बल्कि मिजो संस्कृति और परंपराओं का केंद्र भी है. यहां का वातावरण शांत, ट्रैफिक न्यूनतम और प्रदूषण बेहद कम है. यही कारण है कि यह शहर अब शहरी नियोजन की मिसाल बन गया है. जहां दिल्ली, मुंबई जैसे शहर प्रदूषण और ट्रैफिक की मार झेल रहे हैं, वहीं मिज़ोरम यह दिखा रहा है कि अगर नागरिक नियम मानें और प्रशासन प्लानिंग करे, तो भारत के हर कोने को स्वर्ग जैसा बनाया जा सकता है.

Read More
{}{}