trendingNow12854297
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

Instagram Reel की तरह बदलता है धर्मकोट हिल स्टेशन का मिजाज, कभी बारिश तो कभी बादल

घूमने के लिए अब उन जगहों पर क्यों जाना जहां खूब भीड़ है. अब यूथ को घूमने के लिए ऐसे हिल स्टेशन पर जाना चाहिए, जिसका मिजाज इंस्टाग्राम की रील जैसा है. दरअसल जैसे आपके मोबाइल में कुछ सेकेंड में रील बदल जाती है, वैसे ही दिन भर में यहां का मौसम भी कई बार बदल जाता है.

Instagram Reel की तरह बदलता है धर्मकोट हिल स्टेशन का मिजाज, कभी बारिश तो कभी बादल
Lalit Kishor|Updated: Jul 25, 2025, 11:12 AM IST
Share

Dharamkot hill station: युवाओं का इंस्टाग्राम को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. हालांकि इंस्टाग्राम पर आपने कई घूमने-फिरने की रील्स भी देखी होंगी. कई जगहें तो ऐसी भी होंगी कि जैसे ही किसी दोस्त ने रील भेजी तो आप रील में ही खूबसूरत जगह को देखकर एकदम मंत्रमुग्ध हो गए हों. तो क्यों ना अब रील की दुनिया को हकीकत में बदल लिया जाए. दरअसल हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंस्टाग्राम की रील की तरह दिन भर में कई सीन बदल देता है. यानी की कभी धूप होने लगती है तो कभी अचानक से धुंध छा जाती है. वहीं इसी बीच कभी-कभी बारिश भी होने लग जाती है. यानी की इस हिल स्टेशन का मिजाज भी रील की तरह बदलने लगता है. 

इस हिल स्टेशन पर बदलता है मौसम 
भारत के जिस हिल स्टेशन की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम धर्मकोट है. धर्मशाला और मैक्लोडगंज के बाद ये हिल स्टेशन आता है. दरअसल यह दिन भर में ही कई बार रंग बदलता है. लोग भी इस नजारे को देखकर काफी हैरान हो जाते हैं. ऐसे में बारिश के समय घूमने के लिए ये बेस्ट है. बता दें कि आपको यहां कभी धूप दिखेगी तो कभी अचानक से ही बारिश होने लगेगी. वहीं शाम होते-होते धुंध छा जाती है. इसलिए कह सकते हैं कि यहां का मौसम रील की दुनिया की तरह तेजी से बदलता है. 

धर्मकोट में कहां घूमने जाएं?
हिमाचल प्रदेश की इस अनोखी और खूबसूरत जगह पर अगर आपको घूमना है तो इसके लिए पहले ही प्लानिंग कर लें. इससे आपको वहां पहुंचने के बाद दिक्कत नहीं होगी. दरअसल यहां घूमने के लिए कई अनोखी जगहें हैं. यहां का धर्मकोट स्‍टूडियो, गल्‍लू वॉटरफॉल के साथ ही धर्मकोट से 2 किमी की दूरी पर बसा खूबसूरत नड्डी गांव है. इसके अलावा भी यहां कई अद्भुत जगहें हैं. 

त्रिउंड 
ट्रेकिंग के लिए धर्मकोट की त्रिउंड जगह बहुत जबरदस्त है. दरअसल इसे सबसे आसान हिमालयी ट्रेक कहा जाता है. यहां आपके लिए ट्रेकिंग करना यादगार हो जाएगा, क्योंकि यहां के खूबसूरत नजारों के बीच चढ़ाई करना आपकी ट्रिप को बेस्ट बना सकता है. 

Read More
{}{}