मॉनसून में घूमने के लिए अगर अभी तक आपने प्लान नहीं बनाया है तो जल्दी कर लीजिए. दरअसल इस वीकेंड को बिल्कुल भी खाली ना जानें दें. इस शनिवार-रविवार आप देश के किसी भी खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें से किसी भी एक जगह का आप अपनी सुविधा के हिसाब से चयन कर लीजिए और बैग उठाकर घूमने निकल जाओ. इस बार के वीकेंड को आप गर्लफ्रेंड या फिर दोस्तों के साथ घूमकर स्पेशल बना सकते हैं.
कूर्ग हिल स्टेशन
मॉनसून में आप इस शनिवार-रविवार को कूर्ग हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना सकते हैं. दरअसल यहां आपको कई खूबसूरत से नजारे देखने को मिल जाएंगे. बता दें कि
यह शांत और सुंदर हिल स्टेशन है. अगर आपको कम भीड़ भाड़ वाले और शांत हिल स्टेशन पर घूमना है तो ये बिल्कुल परफेक्ट है. यहां चाय और कॉफी के बागान, जंगल, झरने भी हैं. आप यहां तडियांडामोल पीक के साथ ही दुबारे एलीफेंट कैंप, ब्रह्मगिरी हिल, बारापोल नदी, एबी फॉल्स, पुष्पगिरी वन्यजीव अभयारण्य, इरुप्पु फॉल्स जैसी जगहें घूम सकते हैं.
मनाली हिल स्टेशन
बारिश के मौसम में घूमने के लिए आप हिमाचल प्रदेश के मनाली हिल स्टेशन का प्लान बना सकते हैं. दरअसल यहां आपको हरे-भरे देवदार के जंगल मिल जाएंगे. साथ ही बहती नदियों के आकर्षक नजारे मिलेंगे. आप सोलांग घाटी में पैराग्लाइडिंग और जोरबिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. यहां आप सोलंग घाटी के अलावा मनाली वन्यजीव अभयारण्य, हिडिम्बा देवी मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, जोगिनी झरना और ब्यास नदी घूम सकते हैं.
शिमला हिल स्टेशन
इस वीकेंड आप "पहाड़ों की रानी" के नाम से फेमस शिमला हिल स्टेशन की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं. बता दें कि यहां आप मॉल रोड घूमें. इसके बाद रिज, जाखू हिल और क्राइस्ट चर्च की विजिट कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए वाइसरीगल लॉज और कुफरी भी बेहतरीन है.
दार्जिलिंग हिल स्टेशन
अगर आप इस वीकेंड ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो मॉनसून में हिमालय की तलहटी में बसे दार्जिलिंग हिल स्टेशन पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको चाय के बागानों और कंचनजंगा पर्वत के नजारे इतना अट्रैक्ट करेंगे कि आपका यहां से वापस घर लौटने का मन ही नहीं करेगा. यहां टॉय ट्रेन की सवारी करना और टाइगर हिल से सूर्योदय के नजारे देखना यादगार रहेगा.
मुन्नार हिल स्टेशन
इस शनिवार-रविवार घूमने के लिए पश्चिमी घाट में बसा केरल का मुन्नार हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट है. बता दें कि यहां आपको विशाल चाय के बागान, घुमावदार पहाड़ियां और झरने अट्रैक्ट करेंगे. यहां आपको अटुकल झरने, इको पॉइंट, अनामुडी चोटी, कुंडला झील सहित कई जगहें मिलेंगी.