मॉनसून की दस्तक के बाद भारतीय टूरिस्ट्स देशभर की कई शानदार जगहों पर घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं. ऐसे में अगर अभी आपके पास घूमने का समय नहीं है और अगस्त में घूमने की सोच रहे हैं तो इसके लिए पहले से ही पूरी प्लानिंग कर लीजिए. दरअसल हम आपको मुंबई के पास बसी देश की बेहद खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जो मॉनसून में आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.
लोनावाला हिल स्टेशन
अगस्त के महीने में घूमने के लिए लोनावाला हिल स्टेशन काफी जबरदस्त है. दरअसल यहां आपको आकर्षक झरनों और धुंध भरी पहाडियों के नजारे मिलेंगे. मॉनसून में यहां घूमने के लिए टाइगर पॉइंट और भूषी बांध सहित कई जगहें मौजूद हैं. इस हिल स्टेशन की मुंबई से दूरी करीब 88 किमी है. ऐसे में आपक लिए ये बेस्ट हिल स्टेशन साबित हो सकता है.
माथेरान हिल स्टेशन
टूरिस्ट्स के लिए मॉनसून में माथेरान हिल स्टेशन भी घूमने के लिए अच्छा विकल्प है. बता दें कि यहां आपको पैनोरमा पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट, शार्लोट झील, लॉर्ड पॉइंट के अलावा मंकी पॉइंट जैसी कई जगहें घूमने को मिल जाएंगी. वहीं आप यहां टॉय ट्रेन की सवारी करते हुए पूरे हिल स्टेशन के अनोखे नजारों को देख सकते हैं. मुंबई से इस हिल स्टेशन की दूरी लगभग 89 किमी है.
कर्जत हिल स्टेशन
अगर आप मुंबई के पास किसी और बेहतरीन हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो आपके लिए कर्जत हिल स्टेशन एकदम परफेक्ट साबित होगा. दरअसल आप यहां कोंडाना गुफाएं, पालसदाम डैम के साथ ही उल्हास वैली, पिंडवाल वाटरफॉल घूम सकते हैं. इस हिल स्टेशन को ट्रेकिंग, हाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है. इसकी दूरी मुंबई से करीब 68.3 किमी है.
भंडारदरा हिल स्टेशन
मुंबई के पास घूमने के लिए भंडारदरा हिल स्टेशन भी प्रमुख ऑप्शंस में से एक है. इस हिल स्टेशन को प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही आकर्षक झरनों और शांत झीलों के लिए जाना जाता है. यहां आप आर्थर लेक, विल्सन डैम, माउंट कलसुबाई जैसी जगहें घूम सकते हैं. इस हिल स्टेशन पर आप कैंपिंग, ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं. इसकी दूरी मुंबई से लगभग 187 किमी है.
इगतपुरी हिल स्टेशन
भारतीयों के लिए अगस्त में मुंबई के पास घूमने के लिए कई हिल स्टेशन है. हालांकि आप इगतपुरी हिल स्टेशन की विजिट करना ना भूलें. यहां घूमने के दौरान आपको भाटसा नदी घाटी, अंबांबिका मंदिर, धाम गिरिवन सहित कई जगहें हैं. आप यहां ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं.