केरल घूमने का प्लान बना रहे हैं और किसी अच्छी जगह की तलाश में हैं तो आज आपको बहुत ही खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे. ये जगह केरल की अंडररेटेड जगहों में से एक है और यहां का नजारा देख आपको बस यहीं रुक जाने का मन करेगा. यहां पर हरे भरे पहाड़ और शांत झीलें आपके मन को मोह लेती हैं. यहां पर नारियल के पेड़ हैं जो यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इस जगह को गरीबों का ऊटी भी कहा जाता है. आइए आज हम आपको इस खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे.
नेल्लियमपति हिल स्टेशन
इस हिल स्टेशन की सड़कें घुमावदार हैं और ऐसा लगता है रंगों ने खूबसूरत कैनवास भर दिया हो. यह जगह आपको प्रकृति के बहुत ही करीब ले जाएगी. यहां पर आपको शांति मिलने का बहुत ही अच्छा अनुभव हो सकता है. यहां पर आकर प्रकृति की मधुर धुन को भी बेहद ही नजदीकी से सुन सकते हैं यह जगह आपको एक अजब सा अहसास दिलाएगी. यहां की हवा में पत्तियों और मसालों की खुशबू घुल जाती है जो आपके मन को बहुत ही अच्छा एहसास कराती है. नेल्लियमपति हिल स्टेशन नेचर के करीब जाने का एक बढ़िया अवसर है और आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे समय ठहर सा गया हो. यह जगह ट्रैवल एजेंसियों की पहुंच से दूर है इसलिए यहां पर भीड़ भाड़ भी नहीं होती है.
नेल्लियमपति हिल स्टेशन कैसे जाएं?
नेल्लियमपति घूमने जाना आपकी यात्रा का एक शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है. यह जाने के लिए आपको अपने रेलवे स्टेशन से केरल के पालक्काड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा वहीं अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो यहां का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा कोयंबटूर है जो लगभग 120 किलोमीटर दूर होगा. आपको बता दें कि सड़क के रास्ते यहां पर जाना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आपको इस बात का ध्यान देना है कि रास्ते में चेक पोस्ट पड़ता है और यह आमतौर पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुलता है इसलिए सड़क के रास्ते जा रहें तो इस बात को ध्यान में रखकर ही प्लान बनाएं.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.