भारत में बारिश का मौसम में शुरू हो गया है. इस मौसम में अक्सर लोग घूमने के बारे में सोचते हैं, क्योंकि बारिश के चलते हिल स्टेशनों की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. ऐसे में आप यहां भारत के कई शानदार जगहों पर जमकर विजिट कर सकते हैं. फिलहाल हम आपको तमिलनाडु के एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जो आपको खूब अट्रैक्ट करेगा. यह कई नजारों में तो यहां के ऊटी और कोडाइकनाल हिल स्टेशन को भी टक्कर देते हुए नजर आता है.
कोटागिरी हिल स्टेशन
तमिलनाडु के खूबसूरत हिल स्टेशनों में कोटागिरी हिल स्टेशन का नाम शामिल है. इस हिल स्टेशन के हर दृश्य टूरिस्ट्स को अट्रैक्ट करने वाले हैं. यहां घूमने के लिए कई शानदार और आकर्षक जगहें मौजूद हैं. इन जगहों की खूबसूरती बारिश में और भी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही आप यहां कई एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
कैथरीन फॉल्स
कोटागिरी हिल स्टेशन का कैथरीन फॉल्स बहुत ही खूबसूरत है. दरअसल 250 फीट की ऊंचाई से जब इस झरने का पानी नीचे गिरता है तो वो नजारा देखने लायक होता है. यहां के हर नजारे में गजब की खूबसूरती दिखती है.
कोटागिरी ट्रैक रूट
ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए कोटागिरी हिल स्टेशन का ट्रैक रूट भी काफी बेहतरीन है. यहां आप चाय के सुंदर बागान और घने जंगलों को देखते हुए ट्रैकिंग करेंगे तो ये दृश्य काफी यादगार बन जाएगा.
कोडनाड व्यू पॉइंट
इस हिल स्टेशन पर घूमने के दौरान आप कोडनाड व्यू पॉइंट जरूर विजिट करें. दरअसल यहां आपको सनराइज और सनसेट के शानदार और खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. साथ ही यहां आप टीपू सुल्तान के किले का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं.
रंगास्वामी पीक
हाइकिंग ट्रेल के लिए फेमस अगर आप रंगास्वामी पीक भी घूमने के लिए बेस्ट है. यहां प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में रंगास्वामी मंदिर भी काफी फेमस है.