trendingNow12866303
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

कपल्स के बेस्ट है ये ऑफबीट हिल स्टेशन, सुकून और खूबसूरत एहसास के साथ बिताएं रोमांटिक पल!

अक्सर कपल्स वेकेशन पर कुछ ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं. जहां पर उन्हें सुकून का एहसास हो. अगर आप भी ऐसी लोकेशन तलाश रहे हैं तो पहुंच जाइए कुल्लू जिले में स्थित सैंज वैली....

कपल्स के बेस्ट है ये ऑफबीट हिल स्टेशन, सुकून और खूबसूरत एहसास के साथ बिताएं रोमांटिक पल!
Saumya Tripathi|Updated: Aug 03, 2025, 11:33 PM IST
Share

अगर आपके पार्टनर का जन्मदिन या आपकी सालगिरह आ रही है, तो भीड़-भाड़ से दूर सैंज वैली आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित यह जगह, अपनी शांत खूबसूरती और अविश्वसनीय नजारों के लिए जानी जाती है. यह एक ऑफ बीट हिल स्टेशन है जहां आपको टूरिस्ट की संख्या न के बराबर है.

अक्सर कपल्स वेकेशन पर कुछ ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं. जहां पर उन्हें सुकून का एहसास हो. अगर आप भी ऐसी लोकेशन तलाश रहे हैं तो पहुंच जाइए कुल्लू जिले में स्थित सैंज वैली....

सैंज वैली में क्या करें?

प्रकृति का आनंद लें: सैंज वैली, ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क का एक हिस्सा है, जो अपनी हरियाली और समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध है. यहां का ठंडा मौसम और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.

कैंपिंग और ट्रैकिंग: अगर आपको रोमांच पसंद है, तो सैंज वैली आपके लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है.  आप यहां पर कैंपिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं, और यहां के छोटे-छोटे गांव आपको एक अलग ही सुकून देंगे.

शांगढ़ की सैर: सैंज वैली से करीब 1 घंटे की दूरी पर शांगढ़ नाम की एक प्यारी और बेहद खूबसूरत जगह है. हरे-भरे घास के मैदान, देवदार के पेड़ और नीला आसमान इसे किसी पेंटिंग जैसा खूबसूरत बनाते हैं.

कैफे में वक्त बिताएं: सैंज वैली के शानदार कैफे अपने टेस्टी फूड्स भोजन और अच्छी सर्विस के लिए जाने जाते हैं. ये कैफे आपके बजट में भी फिट बैठते हैं, जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिता सकते हैं.

Read More
{}{}