Raksha Bandhan photoshoot locations: अगर आप इस बार के रक्षाबंधन को खास बनाना चाहते हैं तो अपनी बहन और फैमिली के साथ किसी बेहतरीन जगह पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. साथ ही यहां आप उन जगहों का सिलेक्शन कर सकते हैं जो फोटो शूट के लिए भी परफेक्ट हैं. यानी की शानदार नजारों का दीदार करने के साथ ही आप फैमिली के साथ बिताए हर पल को कमरे में कैद कर पाएंगे. जहां हम आपको 4 बेस्ट हिल स्टेशनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
शिमला
रक्षाबंधन के दिन घूमने के लिए शिमला एक क्लासिक हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ब्रिटिश आर्किटेक्चर के लिए फेमस है. बहन से राखी बंधवाते वक्त आप यहां के मॉल रोड, जाखू मंदिर और टॉय ट्रेन के सुंदर नजारों के बीच फोटोशूट करवा सकते हैं.
मनाली
रक्षाबंधन पर फैमिली फोटोशूट के लिए मनाली भी बेस्ट है. यह अपनी बर्फीली पहाड़ियों, खूबसूरत घाटियों और रोमांचक एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग के साथ-साथ सोलंग वैली, रोहतांग पास और हिडिम्बा देवी मंदिर के पास फोटोशूट कराने का अच्छा मौका मिलता है.
लेह-लद्दाख
अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ अलग और रोमांचक फोटोशूट चाहते हैं तो लेह-लद्दाख एक शानदार विकल्प है. यहां की विशाल वादियां और बेहद खूबसूरत नीली पैंगोंग झील के साथ ही बौद्ध मठ एक अनूठा बैकग्राउंड देंगे. यहां आप पूरे परिवार के साथ विजिट करके रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं.
मुन्नार
केरल का मुन्नार भी टूरिस्ट्स के लिए काफी शानदार विकल्प है. राखी के दिन तो यहां घूमना पर्व को यादगार बनाना और बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट देने जैसा होगा. यह हिल स्टेशन अपने चाय के बागानों, धुंध भरी पहाड़ियों और झरनों के लिए फेमस है. यहां का हरा-भरा नजारा और शांत वातावरण फोटोशूट को बहुत ही खास बना देगा.
शिलांग
मेघालय का शिलांग "पूर्व का स्कॉटलैंड" भी कहा जाता है. भाई-बहन के इस अनोखे पर्व के लिए दिन को यह जगह खास बना सकती है. यहां के झरने, लिविंग रूट ब्रिज और सुंदर झीलों के पास फोटोशूट करना एक यादगार अनुभव होगा.