trendingNow12863428
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

टूरिस्ट की भीड़ से अबतक दूर है पश्चिम बंगाल का ये हिल स्टेशन, एवरेस्ट और कंचनजंगा का होता है सीधा दीदार

West Bengal Underrated Hill Station: भारत में बहुत से लोगों को तरह-तरह की जगहें घूमने का बेहद ही ज्यादा शौक होता है. कई लोगों को पहाड़ों पर घूमना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है. आज हम आपको पश्चिम बंगाल के एक ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहां पहुंचकर प्रकृति के दिलकश नजारे देख आपकी रूह को राहत मिलेगी.

टूरिस्ट की भीड़ से अबतक दूर है पश्चिम बंगाल का ये हिल स्टेशन, एवरेस्ट और कंचनजंगा का होता है सीधा दीदार
Zee News Desk|Updated: Aug 01, 2025, 01:01 PM IST
Share

Rimbik Hill Station: जब भी पहाड़ों पर घूमने की बात आती है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले शिमला, मनाली, मसूरी और दार्जिलिंग का ही नाम आता है. भारत में कई ऐसे हिल स्टेशन भी मौजूद हैं जो भीड़-भाड़ से दूर शांति की गोद में बसे हुए हैं. आज हम आपको पश्चिम बंगाल में मौजूद रिमबिक हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जिसकी खूबसूरती अब तक लोगों के नजरों से छुपी हुई है. रिमबिक एक बेहद ही अंडररेटेड हिल स्टेशन है जिसके बारें में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

रिमबिक हिल स्टेशन
रिमबिक हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में स्थित एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये जगह दार्जिलिंग से लगभग 60 किमी की दूरी पर है. ये उन चुनिंदा जगहों में से एक है जहां लोगों की भीड़ बेहद ही कम है. यहां सड़कों पर चलते वक्त ऐसा लगता है मानो आप प्रकृति की गोद में मौजूद हो. चारो तरफ फैली हरियाली, खूबसूरत घाटियां, बादलों के बीच से झांकता हुआ सूरज देख आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
 

व्यू
दूर-दूर तक पाइन के पेड़, कंचनजंगा का अद्भुत व्यू और टी गार्डन रिमबिक को किसी पेंटिंग की तरह खूबसूरत बनाते हैं. रिमबिक के आसपास घूमने की कई जगहें मौजूद हैं जिनमें से एक सिंगालीला नेशनल पार्क है. अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप ट्रेक के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं. यहां आपको कई अद्भुत जानवर और पक्षी देखने को मिल सकते हैं.
 

संदकफू
रिमबिक से कुछ किमी की दूरी पर स्थित संदकफू भारत की सबसे ऊंची चोटी है. यहां से माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से, और मकालू की चोटियां साफ नजर आती हैं जो इसे बेहद खास बनाता है. अगर आपको ट्रेकिंग करना पसंद है तो आप संदकफू तक ट्रेक के जरिए भी पहुंच सकते हैं.
 

जन्नत 
यहां पर कई छोटे झरने मौजूद हैं जहां पहुंच कर पानी के शोर में भी आपको सुकून मिलेगा. रिमबिक में कई पिकनिक स्पॉट्स मौजूद हैं जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए जन्नत की तरह हैं. यहां पर ज्यादातर  लोग नेपाली हैं जिस वजह से यहां नेपाली फूड बेहद ही ज्यादा मिलता है. यहां पहुंच कर आप थुपका, मोमो के साथ ही कई अन्य नेपाली डिशेज का आनंद ले सकते हैं.
 

कैसे पहुंचे
रिमबिक पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है. अगर आपको ट्रेन से यहां पहुंचना है तो रिमबिक से सबसे पास रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी है. रिमबिक पहुंचने के लिए आप दार्जिलिंग से रोड ट्रिप का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ये रास्ते बेहद ही घुमावदार हैं पर बेहद ही खूबसूरत हैं. रिमबिक में कई होम स्टे भी मौजूद हैं जहां आप रुककर यहां के लोकल कल्चर से रूबरू हो सकते हैं.

Read More
{}{}