Romantic Rain Date Ideas: मॉनसून के मौसम में हरियाली और धुंध से ढके पहाड़ किसी भी रोमांटिक वेकेशन को और भी खास बना देते हैं. इस मौसम में शांत और सुकून भरी जगहों पर अपने पार्टनर के साथ समय बिताना एक शानदार अनुभव होता है. तो चलिए जानते हैं इन 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जहां रोमांस दोगुना हो जाता है.
लोनावाला-खंडाला, महाराष्ट्र
मुंबई और पुणे के पास स्थित लोनावाला-खंडाला मॉनसून में सबसे बेहतरीन जगहों में से एक हैं. इस मौसम में यहां की हरी-भरी पहाड़ियां, बहते झरने और ठंडी हवाएं माहौल को बेहद रोमांटिक बना देती हैं. आप यहां की गुफाओं और झीलों को देख सकते हैं, या बस एक शांत कॉटेज में बैठकर बारिश का मजा ले सकते हैं.
मुन्नार, केरल
'भगवान का अपना देश' कहे जाने वाले केरल में स्थित मुन्नार मॉनसून में एक जादुई जगह बन जाती है. चाय के बागानों से ढकी पहाड़ियां, चारों ओर फैली हरियाली और धुंध की चादर इसे किसी रोमांटिक फिल्म के सेट जैसा बना देती हैं. यहां आप प्रकृति की गोद में शांति और सुकून का अनुभव कर सकते हैं.
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
दार्जिलिंग की खूबसूरती मॉनसून में और भी निखर जाती है. यहां की धीमी-धीमी बारिश और चाय के बागान एक रोमांटिक माहौल बनाते हैं. टॉय ट्रेन की सवारी करना और कंचनजंघा पर्वत को धुंध के बीच से देखना एक यादगार अनुभव होगा.
कोडाइकनाल, तमिलनाडु
दक्षिण भारत का यह हिल स्टेशन मॉनसून में और भी खूबसूरत हो जाता है. यहां के झरने, शांत झीलें और घने जंगल रोमांटिक वेकेशन के लिए एकदम सही हैं. भीड़-भाड़ से दूर, आप यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
कसौली, हिमाचल प्रदेश
कसौली एक शांत और सुंदर हिल स्टेशन है, जो मॉनसून में और भी आकर्षक लगता है. यहां की इमारतें और देवदार के घने जंगल आपको एक पुरानी दुनिया का एहसास देते हैं. यहां की शांत सड़कें और खूबसूरत नजारे आपके पार्टनर के साथ बिताए गए हर पल को खास बना देंगे.