trendingNow12839528
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

ताजमहल तो छोड़ो लाल किले को भी भूल जाएंगे! भारत के इन किलों के आगे दुनिया के सातों अजूबे लगते हैं फीके

दुनियाभर में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें मौजूद हैं. यहां के ताजमहल और लाल किले पर तो हद से ज्यादा लोग घूमने के लिए आते हैं. हालांकि दक्षिण भारत के कुछ किले बहुत ही विशात हैं. ये किले न केवल इंजीनियरिंग के चमत्कार हैं, बल्कि उस समय के शासकों की दूरदर्शिता का भी प्रमाण हैं. इन किलों की भव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर सकती है. 

ताजमहल तो छोड़ो लाल किले को भी भूल जाएंगे! भारत के इन किलों के आगे दुनिया के सातों अजूबे लगते हैं फीके
Lalit Kishor|Updated: Jul 14, 2025, 01:21 PM IST
Share

भारत का ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. यहां घूमने के लिए हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर से लोग घूमने आते हैं. इसी तरह भारत का लाल किला भी काफी फेमस है. हालांकि हम आपको दक्षिण भारत के ऐसे किलों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी भव्यता को देखकर एक बार को को आप दुनिया के सातों अजूबों को ही भूल जाएंगे. दरअसल ताजमहल अपनी भव्यता और संगमरमर की खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन दक्षिण भारत में कई ऐसे किले हैं जो आर्किटेक्चर, इतिहास और रणनीतिक महत्व के मामले में अद्वितीय हैं. 

गोलकोंडा किला, तेलंगाना 
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में स्थित गोलकोंडा किला काफी भव्य है. बता दें कि यह इस किले को एक समय पर हीरे की खानों के लिए जाना जाता था. भव्य किले का निर्माण वारंगल के राजा के शासनकाल में हुआ था. हालांकि बाद में 14वीं और 17वीं शताब्दी के बीच बहमनी सुल्तानों और तत्कालीन कुतुब शाही वंश ने इसे मजबूत कराया. यहां आज भी आपको घुड़सवार तोपें, चार पुल, आठ प्रवेश द्वार और राजसी हॉल, अस्तबल आदि देखने को मिल जाएंगे. 

बेलगाम किला, कर्नाटक 
कर्नाटक का बेलगाम किला भी काफी भव्य और ऐतिहासिक है. इसका निर्माण रत्ता वंश के शासकों द्वारा किया गया था. हालांकि यह बाद में कई साम्राज्यों के अधीन रहा. इस किले की विशाल, मोटी और मजबूत दीवारें इसे आक्रमणों से बचाने में सक्षम थीं.

मुरुद जंजीरा किला, महाराष्ट्र 
यह किला महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में स्थित है और इसे समुद्र के बीच में बनाया गया है. इस किले पर कई शासकों ने आक्रमण किया गया. हालांकि इसके बाद भी यह अभेद रहा. यहां कई पुरानी तोपें रखी हुई हैं. इसकी भव्यता को देख आप कुछ देर के लिए तो सातों अजूबों को भूल जाएंगे. 

वारंगल किला, तेलंगाना 
तेलंगाना में स्थित वारंगल किला भी अपनी भव्यता के लिए बहुत फेमस है. बता दें कि इतिहास इसका निर्माण काकतीय राजवंश द्वारा किया गया था. बताया जाता है कि इस किले पर एक बार लगभग 10 लाख सैनिकों ने एक साख हमला भी किया था. हालांकि इस किले की भव्यता ने इस हमले को भी सहन कर लिया.

बेकल किला, केरल 
केरल के कासरगोड जिले में स्थित, बेकल किला अरब सागर के किनारे एक विशाल संरचना है. यह काफी विशाल और मजबूत है. यहां से आपको समुद्र का मनोरम दृश्य मिलेगा. साथ ही इसकी भव्यता आपको अट्रैक्ट करेगी. 

Read More
{}{}