trendingNow12867477
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

टी लवर्स के लिए सबसे बड़ा तोहफा! इन 5 चाय बागानों की कर आइए सैर, मिलेगा जन्नत जैसा एहसास

अगर आप चाय के शौकीन हैं और सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद चाय बागान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, भारत के कुछ ऐसे ही खूबसूरत चाय बागानों के बारे में जहां जाकर आपको सचमुच 'जन्नत जैसा एहसास' मिलेगा.

टी लवर्स के लिए सबसे बड़ा तोहफा! इन 5 चाय बागानों की कर आइए सैर, मिलेगा जन्नत जैसा एहसास
Saumya Tripathi|Updated: Aug 04, 2025, 09:07 PM IST
Share

Perfect Destination for Tea Lovers: सोचिए! हरे-भरे चाय के बागानों के बीच, ठंडी हवा और चारों तरफ फैली चाय की मनमोहक खुशबू- यह एहसास आपको पूरी तरह तरोताजा कर देगा. अगर आप चाय के शौकीन हैं और सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो भारत के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद चाय बागान आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं. तो चलिए आपको बताते हैं, भारत के कुछ ऐसे ही खूबसूरत चाय बागानों के बारे में जहां जाकर आपको सचमुच 'जन्नत जैसा एहसास' मिलेगा.

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

दार्जिलिंग को "चाय की रानी" कहा जाता है. यहां की दार्जिलिंग चाय दुनिया भर में मशहूर है. हिमालय की ढलानों पर फैले चाय के बागान और बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा यहां आने वाले हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर देता है. आप यहां हैप्पी वैली टी एस्टेट और ग्लेनबर्न टी एस्टेट जैसे बागानों में चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं, ताजी पत्तियों की खुशबू का मजा ले सकते हैं और सीधे बागानों से ही सबसे बढ़िया चाय खरीद सकते हैं.

मुन्नार, केरल

केरल के पश्चिमी घाट में बसा मुन्नार अपनी खूबसूरती और हरे-भरे चाय के बागानों के लिए जाना जाता है. धुंध से ढकी पहाड़ियां और बहते झरने यहां के माहौल को और भी जादुई बना देते हैं. अगर आपको चाय में दिलचस्पी है तो आप टाटा टी म्यूजियम जाकर चाय के इतिहास और उसके उत्पादन के बारे में जान सकते हैं.  मुन्नार की शांत और शीतल वादियों में चाय के बागानों के बीच टहलना एक यादगार अनुभव रहेगा.

नीलगिरि हिल्स, तमिलनाडु

ऊटी और कुन्नूर के पास स्थित नीलगिरि की पहाड़ियां अपनी खास 'नीलगिरि चाय' के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां के चाय बागान 1,000-2,500 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद हैं, जो चाय को एक अनूठा स्वाद देते हैं. आप यहां की टी फैक्ट्रीज में जाकर अलग-अलग तरह की चाय का स्वाद चख सकते हैं. डॉल्फिन नोज और लैंब्स रॉक जैसी जगहों से चाय बागानों के मनोरम दृश्य देखना एक शानदार अनुभव है.

पालमपुर, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश का पालमपुर अपनी ठंडी जलवायु के कारण चाय की बागवानी के लिए बहुत अच्छा है. यहां की 'कांगड़ा चाय' अपने हल्के और फूलों जैसे स्वाद के लिए जानी जाती है. पालमपुर में चाय बागानों के बीच टहलना और शांत माहौल का आनंद लेना किसी भी शहरी जिंदगी की थकान को दूर करने के लिए काफी है.

शिमला या मनाली... अगली बार ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें कौन-सी डेस्टिनेशन रहेगी बेस्ट?

जोरहाट, असम

असम भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक है और जोरहाट को "भारत की चाय राजधानी" कहा जाता है. यहां के विशाल चाय बागान ब्रह्मपुत्र नदी के पास स्थित हैं और अपनी मजबूत 'असम चाय' के लिए जाने जाते हैं. यहां कई ऐतिहासिक चाय बागान ऐसे हैं, जहां आप रुककर चाय बागान में रहने का खास अनुभव ले सकते हैं.

ये सभी जगहें न सिर्फ अपनी चाय के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत माहौल के लिए भी जानी जाती हैं. अगर आप शहर की भागदौड़ से दूर, प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो ये चाय बागान एक बेहतरीन ऑप्शन हैं.

भारत की इन खूबसूरत जगहों पर लें पैराग्लाइडिंग का मजा, खुला आसमान और सुंदर नजारें देख दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन!

Read More
{}{}