trendingNow12866124
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

Travelling Tips: आपके सफर को आसान बना देंगे ये 15 टिप्स, बिना किसी झंझट के रहेगी शानदार ट्रिप!

आजकल लोग बिना प्लानिंग के घूमने निकल जाते हैं, खासतौर से Gen Z. जिसकी वजह से ट्रैवलिंग के दौरान काफी मुश्किलें होने लगती हैं. अगर आप भी इन बेफिजुल के ड्रामे में नहीं पड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले ट्रिप की पूरी तैयारी करें, तो चलिए आपको बताते हैं ट्रैवलिंग के 15 बेस्ट टिप्स के बारे में जो आपकी यात्रा को शानदार बना देंगे..........

Travelling Tips: आपके सफर को आसान बना देंगे ये 15 टिप्स, बिना किसी झंझट के रहेगी शानदार ट्रिप!
Saumya Tripathi|Updated: Aug 03, 2025, 08:20 PM IST
Share

अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बिना सोच-समझे बैग पैक करके न निकल जाएं. ज्यादातकर, देखा जा रहा है कि आजकल लोग बिना प्लानिंग के घूमने निकल जाते हैं, खासतौर से Gen Z. जिसकी वजह से ट्रैवलिंग के दौरान काफी मुश्किलें होने लगती हैं. अगर आप भी इन बेफिजुल के ड्रामे में नहीं पड़ना चाहते हैं तो सबसे पहले ट्रिप की पूरी तैयारी करें, तो चलिए आपको बताते हैं ट्रैवलिंग के 15 बेस्ट टिप्स के बारे में जो आपकी यात्रा को शानदार बना देंगे..........

1. डेस्टिनेशन- सबसे पहले  पूरी रिसर्च करके डेस्टिनेशन का चुनाव करें.

2. समय- आप कितने दिनों के लिए घूमने जा रहे हैं इस बात को ध्यान में जरूर रखें.

3. प्लान- आप किसके साथ ट्रैवल कर रहे हैं और घूमने के साथ और क्या प्लान है. इस बात का भी ध्यान रखें.

4. लाइट पैकिंग करें: जितना कम सामान होगा, उतनी ही आपकी यात्रा आरामदायक होगी, इसलिए सिर्फ रूरी सामान पैक करें.

5. जरूरी डॉक्युमेंट्स- अपनी आईडी, पासपोर्ट, वीज़ा और अन्य जरूरी कागजात की कुछ कॉपियां बनाकर रखें और उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखें.

6. स्मार्ट तरीके से करें खर्च- लोकल करेंसी और कुछ क्रेडिट कार्ड साथ रखें. छोटे खर्चों के लिए कैश रखें.

7. लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें- अधिकतर जगहों पर लोकल ट्रांसपोर्ट जैसे बस, ट्रेन या मेट्रो का इस्तेमाल करना ज्यादा सस्ता और रोमांचक होता है.

8. आराम करें- यात्रा का मतलब सिर्फ घूमना नहीं है, बल्कि आराम करना भी है. इसलिए, हर दिन बहुत ज्यादा प्लान न करें.

9. लोकल लोगों से मिलें- वहां के लोकल लोगों से बात करें. वे आपको छिपी हुई जगहों और बेहतरीन खाने के बारे में बता सकते हैं.

10. सुरक्षा का ध्यान रखें- अपनी चीजों का ध्यान रखें, खासकर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर, अपने पैसे और मोबाइल को सुरक्षित जगह पर रखें.

11. जल्दी उठें- सुबह जल्दी उठने से आप भीड़ से बच सकते हैं और शांति से खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.

12. थोड़ा चलें- लोकल जगहों को पैदल घूमना सबसे अच्छा तरीका है. इससे आप छोटी गलियों और छिपी हुई दुकानों को भी देख सकते हैं.

13. पानी पीते रहें- ट्रैवलिंग के दौरान अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है. इसलिए पानी की बोतल साथ रखें.

14. अपनी डाइट का ध्यान रखें- लोकल खाना जरूर खाएं, लेकिन हेल्थ का भी ध्यान रखें.

15. ओपन-माइंडेड बनें- नई संस्कृतियों, लोगों और अनुभवों के लिए खुले रहें. इससे आप काफी कुछ सीखते हैं.

Read More
{}{}