trendingNow12865219
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

यहां वक्त थम जाता है! भारत के ये 5 गांव हरियाली और खूबसूरती से हैं सरोबार, डेस्टिशन देख हो जाएंगे क्रेजी

अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की गोद में कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 गांव आपके लिए जन्नत से कम नहीं हैं. यहां की बेमिसाल खूबसूरती और हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.

यहां वक्त थम जाता है! भारत के ये 5 गांव हरियाली और खूबसूरती से हैं सरोबार, डेस्टिशन देख हो जाएंगे क्रेजी
Saumya Tripathi|Updated: Aug 02, 2025, 11:31 PM IST
Share

अगर आप शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति की गोद में कुछ पल बिताना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 गांव आपके लिए जन्नत से कम नहीं हैं. यहां की बेमिसाल खूबसूरती और हरियाली आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. तो चलिए आपको बताते हैं इन खूबसूरत गांव के बारे में....

मावलिननॉन्ग, मेघालय: एशिया का सबसे स्वच्छ गांव-

"एशिया का सबसे स्वच्छ गांव" के रूप में मशहूर, मावलिननॉन्ग अपनी हरियाली, बांस के पुल और फूलों से सजी गलियों के लिए जाना जाता है. यहां के लोग साफ-सफाई के प्रति बेहद जागरूक हैं और यहां के लिविंग रूट ब्रिज (जीवित जड़ों से बने पुल) इंजीनियरिंग का एक अद्भुत नमूना हैं. यह गाव टिकाऊ पर्यटन (Sustainable tourism) का बेहतरीन उदाहरण है.

मलाणा, हिमाचल प्रदेश: एक रहस्यमय और प्राचीन गांव-

हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में बसा मलाणा एक प्राचीन और रहस्यमय गांव है. यह अपनी अनूठी संस्कृति और सख्त नियमों के लिए जाना जाता है. यहां के लोग खुद को सिकंदर के सैनिकों का वंशज मानते हैं. चारों ओर से बर्फ से ढके पहाड़ों और घने जंगलों से घिरा यह गंव एक अलौकिक सौंदर्य प्रदान करता है.

जीरो घाटी, अरुणाचल प्रदेश: अपतानी जनजाति का घर

अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो घाटी यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की अस्थायी सूची में शामिल है। यह अपनी धान की खेती, चीड़ के जंगलों और अपतानी जनजाति की अनूठी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है. यहां का शांत वातावरण और हरे-भरे परिदृश्य मन को शांति देते हैं, और यह जीरो फेस्टिवल ऑफ म्यूजिक के लिए भी जाना जाता है।

पनामिक, लद्दाख: गर्म पानी के झरनों का गांव-

लद्दाख की नुब्रा घाटी में स्थित पनामिक एक छोटा, लेकिन बेहद खूबसूरत गांव है. यह अपने गर्म पानी के सल्फर झरनों के लिए प्रसिद्ध है, जिनके औषधीय गुण माने जाते हैं. यहां का ठंडा रेगिस्तानी परिदृश्य और हरे-भरे खेत एक अनोखा मेल बनाते हैं. यह गाँव सियाचिन ग्लेशियर के रास्ते में पड़ता है, जिससे इसका सामरिक महत्व भी है.

गदसर, जम्मू और कश्मीर: फूलों की घाटी-

जम्मू और कश्मीर में स्थित गदसर एक छिपा हुआ स्वर्ग है, जिसे "फूलों की घाटी" भी कहा जाता है. यह अपने अल्पाइन घास के मैदानों, रंग-बिरंगे फूलों और शांत झीलों के लिए जाना जाता है. गदसर झील, विशनसर झील और कृष्णसर झील यहां के प्रमुख आकर्षण हैं, जो ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं.

Read More
{}{}