trendingNow12866101
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

दिल थाम के बैठिए! भारत की इन लोकेशन्स पर मिलती है सबसे जबरदस्त हॉट एयर बैलून राइड

रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर, शांत आसमान में अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है. अगर आप हॉट एयर बैलून राइड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो भारत की ये जगहें एकदम बेस्ट हैं.

दिल थाम के बैठिए! भारत की इन लोकेशन्स पर मिलती है सबसे जबरदस्त हॉट एयर बैलून राइड
Saumya Tripathi|Updated: Aug 03, 2025, 07:52 PM IST
Share

हॉट एयर बैलून राइड, टूरिस्ट्स की सबसे रोमांचक एक्टीविट में से एक है. अगर आपने अभी तक यह अनुभव नहीं लिया है, तो समझिए आपने एक सबसे मजेदार एडवेंचर को मिस कर दिया है. हॉट एयर बैलून में बैठकर शानदार नजारों का अनुभव लेना नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस है. इसमें हवा में धीरे-धीरे तैरते हुए नीचे के अविश्वसनीय नजारों को देखने का जो मजा है, वह कहीं और नहीं है. रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर, शांत आसमान में अपने पार्टनर के साथ कुछ खास पल बिताना चाहते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है. अगर आप हॉट एयर बैलून राइड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो भारत की ये जगहें एकदम बेस्ट हैं.

लोनावाला महाराष्ट्र-

लोनावाला महाराष्ट्र में हॉट एयर बैलून राइड करने के लिए आपको लोनावाला के पास कामशेत जगह जाना होगा, जो मुंबई से लगभग 100 किमी की दूरी पर है. यहां से हॉट एयर बैलून से राइड करने से घने जंगल, झीलों से गिरता पानी आदि प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलेगी, इन सब की वजह से इस एडवेंचरस को करने का मजा दोगुना हो जाता है. इस गुब्बारे को 4000 फीट की ऊंचाई तक ले जाते हैं.

मनाली-

मनाली एडवेंचर एक्टिविटी के लिए एकदम बेस्ट डेस्टिनेशन है.  यहां आप हॉट एयर बैलून राइड का आनंद ले सकते हैं. मनाली से हॉट एयर बैलून राइड करते वक्त आप शानदार बर्फ से ढकी पहाड़ियां और नदियों की लहरों के नजारों को देखना ही कुछ और है. हॉट एयर बैलून राइड के लिए अक्टूबर से दिसंबर और मई से जुलाई के बीच का समय बेहद अच्छा है.

भोपाल- 

भोपाल में हॉट एयर बैलून राइड की नई शुरुआत हुई है. यहां बैलून में बैठकर आप झील और सुंदर दर्शनिक स्थल का आनंद ले सकते हैं. भोपाल में बैलून की सवारी जीत स्टेडियम से शुरू होती है और इसे पूरा करने में 2 घंटे लगते हैं.

दिल्ली NCR-

दिल्ली NCR हॉट एयर बैलून राइड के लिए भी फेमस है. यहां टूरिस्ट आसमान से दिल्ली के खूबसूरत नजारों के मजे ले सकते हैं. इस बैलून में बैठकर आप ग्रेटर नोएडा, दमदमा झील और नीमराना का नजारा देख सकते हैं. दिल्ली में हॉट एयर बैलून राइड का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के बीच है.

उत्तर प्रदेश-

हॉट एयर बैलून राइड उत्तर प्रदेश में सबसे फेमस है. यहां हॉट एयर बैलून राइड करते समय आप नेचर की सुंदरता से रूबरू होते हैं.  हॉट एयर बैलून से आप उत्तर प्रदेश के शानदार मुगल स्मारकों और आकर्षक जगहों को देख सकते हैं.

Read More
{}{}