trendingNow12857345
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

भारत का यह शहर बना 2025 का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन, विदेशी टूरिस्ट भी हो रहे दीवाने! अगली ट्रिप का आप भी बना लें प्लान

ट्रैवल एंड लीजर मैगनीज 2025 के सर्वे में विश्व के कुछ देशों को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए हैं. जिनमें दुनिया के बेस्ट 25 शहरों को चुना गया था. जिसमें भारत की एक सिटी को पांचवां स्थान मिला है, वो शहर कौन-सा है जानते हैं....

भारत का यह शहर बना 2025 का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन, विदेशी टूरिस्ट भी हो रहे दीवाने! अगली ट्रिप का आप भी बना लें प्लान
Saumya Tripathi|Updated: Jul 27, 2025, 05:21 PM IST
Share

Travel And Leisure Survey 2025: ट्रैवल एंड लीजर मैगनीज 2025 के सर्वे में विश्व के कुछ देशों को अलग-अलग कैटेगरीज में अवॉर्ड्स दिए गए हैं. बेस्ट होटल एंड स्पा, स्लैंड्स एंड नैशनल पार्क्स, सफारी एंड टूर ऑपरेटर्स और ट्रांसपोर्टेशन वगैरह कैटेगरीज में विजेता घोषित किए गए हैं. इन्हीं में से एक कैटेगरी थी सिटीज जिनमें दुनिया के बेस्ट 25 शहरों को चुना गया था. जिसमें भारत की एक सिटी को पांचवां स्थान मिला है, वो शहर कौन-सा है जानते हैं....

पिंक सिटी (Pink City) नाम से मशहूर राजस्थान का जयपुर शहर को ट्रैवल एंड लीजर सर्वे 2025 (Travel And Leisure Survey 2025) में पांचवीं बेस्ट सिटी का खिताब दिया गया है.

विश्व के बेस्ट 25 शहर (Best 25 Cities in The World) -

ट्रैवल एंड लीजर सर्वे 2025  की टॉप 25 शहरों की लिस्ट में दुनिया के अलग-अलग शहरों को उनकी खूबसूरती, संस्कृति , शॉपिंग, एट्रैक्शंस, होटल्स और वर्ल्ड क्लास वाइब्स के आधार पर चुना गया है. इस लिस्ट में जयपुर के अलावा भारत के 2 और शहर शामिल हैं. 

1. सैन मिगुएल डी अलेंदे, मेक्सिको

2. चियांग माई, थाईलैंड

3.टोक्यो, जापान

4. बैंकॉकस थाइलैंड

5. जयपुर, भारत

6. होई एन, वियतनाम

7. मेक्सिको सिटी, मेक्सिको

8.क्योटो, जापान

9.उबुद, बाली

10.कुस्को पेरू

11.फ्लोरेंस, इटली

12.सेविल, स्पेन

13. ग्रेनाडा, स्पेन

14.इस्तांबुल, तुर्की

15. सिएम रीप, कंबोडिया

16. मुंबई, भारत

17. केप टाउन, दक्षिण अफ्रीका

18.रोम, इटली

19. सांता फ़े, न्यू मेक्सिको

20. आगरा, भारत

21. ओक्साका, मेक्सिको

22. मेंडोज़ा, अर्जेंटीना

23. सिएना, इटली

24. पोर्टो, पुर्तगाल

25. मेरिडा, मेक्सिको

अगली ट्रिप जयपुर की कर लें प्लान-

राजस्थान के जयपुर शहर को पांचवीं बेस्ट सिटी होने का खिताब इसके खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशंस (Travel Destinations), एक से बढ़कर एक होटलों, वर्ल्ड क्लास शॉपिंग और वाइब्रेंट कल्चर को देखते हुए दिया गया है. जयपुर सिटी को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया गया है. पिंक सिटी या गुलाबी शहर जयपुर की अनूठी स्थापत्य कला और एतिहासिक महत्व इसे अन्य शहरों से अलग बनाते हैं.

अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर अंबर पैलेस, हवा महल, सिटी पैलेस, शीश महल, जंतर-मंतर, जल महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, पत्रिका गेट, एल्बर्ट हॉल म्यूजिम और वर्ल्ड पार्क की सैर कर सकते हैं. शॉपिंग के लिए बापू बाजार जा सकते हैं जहां आपको खूबसूरत हैंडक्राफ्टेड कपड़े, चुड़ियां, जूतियां, बैग और मूर्तियां आदि मिल जाएंगे.

Read More
{}{}