trendingNow12691893
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

दिल्ली से महज 160 किलोमीटर दूर है अलीगढ़, जानिए यहां के 5 टूरिस्ट प्लेसेज, 2 दिन में पूरी होगी ट्रिप

यूपी-बिहार से जब दिल्ली आते हैं, तो रास्ते में अलीगढ़  से गुजरना होता है. ये शहर देश की राजधानी के काफी करीब है, इसलिए कम वक्त में घूमने का प्लान बनाया जा सकता है.

दिल्ली से महज 160 किलोमीटर दूर है अलीगढ़, जानिए यहां के 5 टूरिस्ट प्लेसेज, 2 दिन में पूरी होगी ट्रिप
Shariqul Hoda|Updated: Mar 24, 2025, 08:12 AM IST
Share

Places To Visit in Aligarh: दिल्ली से तकरीबन 160 किलोमीटर की रोड ट्रिप करेंगे तो आप अलीगढ़ पहुंच जाएंगे, ट्रेन से यहां आने में 2 घंटे भी नहीं लगते, यही वजह है कि वीकेंड के लिए ये बेहरीन च्वॉइस है. अलीगढ़, भारत के यूपी राज्य में एक शहर है, जो हिस्ट्री, कल्चर और एजुकेशन का एक शानदार कॉम्बिनेशन है. आमतौर पर हम इस शहर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की वजह से जानते हैं, लेकिन टूरिज्म के लिए भी ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आइए जानते हैं कि इस शहर में आप कहां-कहां घूम सकते हैं. 

अलीगढ़ के टूरिस्ट प्लेसेज

1. एएमयू जामा मस्जिद (AMU Jama Masjid)
एएमयू जामा मस्जिद इस्तेमाल इस्लामिक आर्किटेक्चर की शानदार मिसाल है, ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर ही मौजूद है. इसे विश्विद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने बनवाया था. दिखने में ये दिल्ली की जामा मस्जिद जैसी लगती है. सुकून की तलाश करने वालों के लिए ये परफेक्ट जगह है.


(फोटो-फेसबुक)
 

2. सर सैयद हाउस म्यूजियम (Sir Syed House Museum)
जब कभी आप अलीगढ़ आएं, तो सर सैयद हाउस म्यूजियम जरूर देखें. एएमयू कैंपस में स्थित, ये संग्रहालय किसी समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के फाउंडर, सर सैयद अहमद खान का घर था. यहां आप ऐसी कई चीजें हैं दो विश्वविद्यालय के संस्थापक के विरासत के बारे में जानकारी देती है. 


(फोटो-फेसबुक)
 

3. आलीगढ़ फोर्ट (Aligarh Fort)
आलीगढ़ के किले का निर्माण 16वीं सदी में हुआ था, जो शहर की एक ऐतिहासिक धरोहर है. ये अपनी जटिल नक्काशियों और विशाल संरचना के साथ इस्लामी वास्तुकला के असर को पेश करता है. हालांकि ये आंशिक रूप से खंडहर में है, लेकिन यह शहर के अतीत की झलक दिखाता है. अगर आप हिस्ट्री लवर हैं, तो यहां जरूर जाएं.

(फोटो-फेसबुक)

4. तीर्थधाम मंगलायतन (Teerthdham Mangalayatan)
ये आलीगढ़-आगरा हाईवे पर स्थित एक जैन मंदिर परिसर है, जो अपनी शानदार वास्तुकला और आध्यात्मिक आभा के कारण सैलानिया को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसमें 5 मंदिर हैं, जिनमें भव्य बाहुबली मंदिर भी शामिल है, ये भक्तों के लिए सुकून पाने का जरिया है.

(फोटो-एक्स)

 

5. शेखा झील (Shekha Jheel)
नेचर लवर्स को शेखा लेक की तरफ जाना चाहिए, जो शहर से तकरीबन 17 किलोमाटर दूर एक शांत झील है. ये जगह बर्ड वाचिंग के लिए परफेक्ट है, यहां प्रवासी पक्षियों की भारी आमद होती है, खासतौर से नवंबर से मार्च के बीच. इसे आप पिकनिक स्पॉट की तरह भी यूज कर सकते हैं.


(फोटो-विकीपीडिया)

Read More
{}{}