Top 5 Places To Visit In Uttarakhand: उत्तराखंड को 'देवभूमि' कहा जाता है, क्योंकि इसकी सुंदरता स्वर्ग से कम नहीं लगती. दिल्ली के पास होने की वजह से यहां सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. आप अगर कंफ्यूज हैं कि इस राज्य में कहां घूमें, तो हम कुछ टिप्स दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि उत्तराखंड के 5 सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशंस कौन-कौन से हैं.
उत्तराखंड के बेस्ट प्लेसेज
1. मसूरी (Mussoorie)
मसूरी उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है, इसे क्वीन ऑफ हिल्स कहा जाता है. यहां आप केम्पटी फॉल, लैण्डॉर, दलाई हिल्स, मॉल रोड, गन हिल प्वॉइंट देख सकते हैं. इसके लिए आपको 2 से 3 दिन का वक्त निकालना होगा.
2. ऑली ( Auli)
अगर आपको स्कीइंग का शौक है, तो आप ऑली जरूर जाए. समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 2,500 से 3,050 मीटर है. आप यहां से नंदा देवीस कामेत, माना पर्वत और दूनागिरी जैसे माउंटेन रेंज देख सकते हैं.
3. चोपता (Chopta)
जो लोग ट्रैकिंग का शौक रखते हैं उनके कदम अक्सर चोपता घाटी की तरफ बढ़ जाते हैं, क्योंकि यहां से तुंगनाथ और चंद्रशिला ट्रेक शुरू होता. यहां का एडवेंचर आपको जिंदगीभर याद रहेगा और सुकून भी हासिल होगा.
4. चमोली (Chamoli)
वैसे तो चमोली विंटर्म में घूमने के लिए परफेक्ट है, लेकिन गर्मी में राहत पाने के लिए आप यहां मई, जून और जुलाई के महीने में भी जा सकते हैं. यहां का कल्चर और एडवेंचर आपका मन मोह लेगा.
5. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)
हम में से काफी लोगों का ख्वाब होता है कि जिंदगी में एक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सफर जरूर करें, यहां लोग रॉयल बंगाल टाइगर को पास से देखने आते हैं. आप जीप सफारी के लिए पहले से बुकिंग करा लें.