Top 5 Tourist Places of Alwar: अलवर राजस्थान का एक खूबसूरत जिला है, जो इतिहास और कुदरत को अपनी गोद में समेटे हुए है. दिल्ली से इस जिले की दूरी तकरीबन 175 किलोमीटर है. कार या बाइक से आप 4 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं. इसे टूरिस्ट वीकेंड गेटवे की तरह यूज करते हैं. आइए जानते हैं कि आप 2 दिन के प्लान में अलवर जिले में कहां कहां घूम सकते हैं.
1. भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort)
इसे भारत के सबसे हॉन्टेड प्लेसेज में से एक माना जाता है. भानगढ़ फोर्ट 16वीं सदी का एक बेहतरीन आर्किटेक्चर है जो कई डरावनी कहानियों और अफवाहों से घिरा हुआ है. सरिस्का टाइगर रिजर्व के किनारे स्थित, इसके ढहते हुए दीवारें, मंदिर और महल एक भयावह लेकिन मोहित करने वाली भावना पैदा करते हैं. अरावली पहाड़ियों का बैकड्रॉप इसे हिस्ट्री लवर्स और एडवेंचर के शौकीन लोगों के बीच पसंदीदा बनाता है. इसके डरावने नेचर के कारण दिन के उजाले में घूमने की सिफारिश की जाती है.
2. अलवर का किला (Alwar Fort)
इसे बाला किला (Bala Quila) भी कहा जाता है, यहां से शहर का ब्यूटिफुल व्यू देखा जा सकता है. इसे 15वीं सदी में तैयार किया गया था, जो राजपुताना आर्किटेक्चर का बेहतरीन नमूना है. हालांकि इसका ज्यादातर हिस्सा खंडर हो तुका है फिर भी आ यहां आकर हिस्ट्री को एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
3. सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve)
सरिस्का टाइगर रिजर्व 800 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. सैलानी यहां जीप सफारी का आनंद लेने आते हैं. इस जंगल में आफ टाइगर, तेंदुआ, हिरण और कई तरह के पक्षी देख सकते हैं. बेहतर है कि आप पहले ही यहां की बुकिंग करा लें.
4. सिलीसेढ़ झील (Siliserh Lake)
सुकून हासिल करने के लिए सिलीसेढ़ झील से बेहतर भला कौन सी जगह हो सकती है. पहाड़ियों से घिरा ये लेक इंसानों नें बनाया है. साल 1845 में महाराजा विनय सिंह ने यहां झील तैयार कराई थी. यहां के आसपास कई होटल में आ रुक सकते हैं, साथ ही बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
5. मूसी महारानी की छतरी (Moosi Maharani ki Chhatri)
यह शानदार स्मारक, महाराजा बख्तावर सिंह (Maharaja Bakhtawar Singh) की पत्नी की याद में बनाया गया, राजपूत-मुगल वास्तुकला की शानदार मिसाल है. इसकी लाल बलुआ पत्थर की नींव और सफेद संगमरमर का गुंबद बेहतरीन है. ये अलवर सिटी पैलेस करीब है.