Ahmedabad best places: भारत के प्रमुख राज्यों में शामिल गुजरात में घूमने की कई ऐतिहासिक और शानदार जगहें हैं. मॉनसून में घूमने के लिए गुजरात बहुत अच्छा विकल्प है. हालांकि अगर इस राज्य के खूबसूरत और अद्भुत शहरों की बात करें तो अहमदाबाद का नाम जरूर सामने आता है. दरअसल गुजरात के अहमदाबाद में घूमने के लिए कई बेहतरीन और आकर्षक जगहें मौजूद हैं. अगर आप यहां जाएं, तो इन 10 बेस्ट डेस्टिनेशन की विजिट करना बिल्कुल भी ना भूलें, क्योंकि यहां मॉनसून में नजारे और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगते हैं.
सिदी सैयद मस्जिद
अहमदाबाद में घूमने के दौरान आप सिदी सैयद मस्जिद घूम सकते हैं. इसे 16वीं सदी की मस्जिद कहा जाता है. इस मस्जिद को सिदी सैय्यद नी जाली के नाम से भी जाना जाता है. यहां मुख्य आकर्षण के रूप में सिदी सैय्यद जाली है, जो 16 करीब फीट की है. साथ ही इसमें जीवन के वृक्ष की आकृति भी बनी हुई है.
स्वामीनारायण मंदिर
अहमदाबाद का स्वामीनारायण मंदिर यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 1882 हुआ था. यह बहुरंगी, जटिल नक्काशीदार लकड़ी से बना होने के चलते काफी आकर्षक लगता है. इस मंदिर में आपको गुजराती, मराठी, राजस्थानी , मुगल और ब्रिटिश आर्किटेक्चर की झलक देखने को मिलेगी.
हुथीसिंह जैन मंदिर
मॉनसून में घूमने के लिए हुथीसिंह जैन मंदिर भी काफी खूबसूरत है. दरअसल इस मंदिर का निर्माण एक धनी स्थानीय व्यापारी हुथीसिंह केसरीसिंह ने 1848 में की थी. जहां मुख्य मंदिर 15वें जैन तीर्थंकर को समर्पित है.
झूलती मीनार
अहमदाबाद में घूमने के लिए केंद्रीय प्रवेशद्वार के किनारे झूलती मीनार है. यह कभी सिद्दी बशीर मस्जिद का प्रवेशद्वार हुआ करती थी. बताया जाता है कि यह मस्जिद 1452 में बनी थी और इसे 1753 में मराठों और गुजरात सल्तनत के बीच हुए युद्ध में मलबे में बदल दिया गया था. साथ ही यह अब मीनारें क्षैतिज खांचेदार बलुआ पत्थर से बनी हैं, जो करीब 34 मीटर तक ऊंची हैं.
भद्रा किला
अहमदाबाद के भद्रा किले की निर्माण अहमद शाह प्रथम द्वारा 1411 में किया था. भद्रकाली मंदिर से इसका नाम भद्रा किला रखा गया. यह काफी विशाल और आकर्षक है. इस ऐतिहासिक किले का दीदार करना बिल्कुल ना भूलें.
साबरमती आश्रम और रिवर फ्रंट, साबरमती
अहमदाबाद में घूमने के लिए साबरमती नदी के किनारे स्थित गांधी आश्रम और रिवर फ्रंट भी है. साबरमती आश्रम सन् 1917 से 1930 तक महात्मा गांधी का घर रहा है और यहां से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई थी. वहीं प्रसिद्ध वास्तुकार बिमल पटेल द्वारा डिजाइन किया गया साबरमती रिवर फ्रंट भी काफी खूबसूरत है.
अहमदाबाद नी गुफा
गुजरात के अहमदाबाद में घूमने के लिए अहमदाबाद नी गुफा भी जबरदस्त है. यह अहमदाबाद के सीईपीटी कैंपस में स्थित गुफा जैसी एक अनोखी आर्ट गैलरी है. यहां का आर्किटेक्चर भी जबरदस्त है.
कोचरब आश्रम
अहमदाबाद घूमने के दौरान आप कोचरब आश्रम भी घूम सकते हैं. दरअसल इसको महात्मा गांधी ने उस वक्त स्थापित किया, जब वे 1915 में दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे. दरअसल यह दो साल तक उनका घर भी रहा है.
सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक
अहमदाबाद में घूमने के दौरान पर्यटकों को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक भी विजिट करना चाहिए. यहां आपको पटेल के जीवन से जुड़ी कई जानकारियां मिलेंगी. साथ ही आप यहां 3डी साउंड, लाइट और लेजर शो भी देख सकते हैं.
ऑटो वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम
टूरिस्ट्स को अहमदाबाद का ऑटो वर्ल्ड विंटेज कार म्यूजियम भी घूमना चाहिए. दरअसल यह देश की सबसे बड़ी विंटेज कारों, बाइक, बग्गियों और यूटिलिटी वाहनों का निजी संग्रह है. यह म्यूजियम कलेक्टर प्राणलाल भोगीलाल का है. इसमें आपको करीब 200 कारों का संग्रह मिलेगा.