trendingNow12848211
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

घर बैठना नहीं...ट्रैवलर्स पर चढ़ा बारिश का जादू, आखिर मॉनसून में क्यों बढ़ा ट्रैवलिंग का क्रेज?

एक समय था जब लोग मानसून में ट्रैवल के लिए 'ऑफ-सीजन' मानते थे. भारी बारिश, खराब सड़कें और छुट्टियों की कमी की वजह से ये लोग घर पर ही रहने को मजबूर रहते थे लेकिन बदलते समय के साथ बारिश का मौसम ट्रैवल्स का पसंदीदा सीजन बनकर सामने आ रहा है, जिसके और कई भी वजह है....

घर बैठना नहीं...ट्रैवलर्स पर चढ़ा बारिश का जादू, आखिर मॉनसून में क्यों बढ़ा ट्रैवलिंग का क्रेज?
Saumya Tripathi|Updated: Jul 20, 2025, 06:35 PM IST
Share

Monsoon Travel: कभी बारिश का सीजन घूमने के लिए सबसे खराब माना जाता था. मॉनसून बने बनाए प्लान्स को एक झटके में धो देता था. लेकिन समय के साथ अब मानसून भारतीयों का पसंदीदा ट्रैवल सीजन बन चुका है. अब यह सीजन प्रकृति से मिलने और एडवेंचर का नया नाम बन गया हैं. आमतौर पर घूमने जाते समय साफ और धूप वाला मौसम चाहते हैं. एक समय था जब लोग मानसून में ट्रैवल के लिए 'ऑफ-सीजन' मानते थे. भारी बारिश, खराब सड़कें और छुट्टियों की कमी की वजह से ये लोग घर पर ही रहने को मजबूर रहते थे लेकिन बदलते समय के साथ बारिश का मौसम ट्रैवल्स का पसंदीदा सीजन बनकर सामने आ रहा है, जिसके और कई भी वजह है....

पहले के मुकाबले अब इंडियन ट्रेवलर एडवेंचर और नए अनुभवों की खोज में रहते हैं. मानसून के दिनों में उन्हें भीड़-भाड़ से दूर, नेचर की खूबसूरती से रूबरू होने का मौका मिलता है, झरने पूरे वेग से बहते हैं, हरियाली की चरम खूबसूरती देखने को मिलता है और मौसम सुहाना होता है जो शहरी गर्मी से राहत देता है.

डेटा के मुताबिक- 

थॉमस कुक (Thomas Cook) इंडिया के मुताबिक, मानसून ट्रैवल अब तेजी से पॉपुलर हो रहा है. खासकर युवा ट्रैवलर्स के बीच जैसे Gen Z, मिलेनियल्स, प्रोफेशनल्स, मल्टी-जनरेशन फैमिली के बीच में.

क्लियरट्रिप (Cleartrip's) के Peekaboo वल ट्रैकर ने बताया कि इस साल मानसून ट्रिप बुकिंग्स में 46% की बढ़त देखी गई है. इसमें से 78% बुकिंग्स शहरों से हो रही हैं.

क्यों बन रहा है मॉनसून पसंदीदा ट्रैवल सीजन?

मॉनसून में प्रकृति सुंदरता अपने चरम पर होती है. पहाड़ हरे-भरे हो जाते हैं, नदियां और झीलें पानी से लबालब होती हैं और झरने मनमोहक नजारे पेश करते हैं.एबी फॉल्स (Abbey Falls), इरुपु फॉल्स (Irupu Falls), और चेरापूंजी (Cherrapunji) जैसे झरने इस मौसम में सबसे ज्यादा सुंदर होते हैं.

बारिश में सफर का रोमांच दोगुना हो जाता है. वॉटर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, जैसी जगह एडवेंचर के शौकीन लोगों को अपनी ओर खिंचती हैं.

क्या है वजह-

पीक सीजन जैसे गर्मियों और सर्दियों की छुट्टियों में पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ होती है लेकिन मॉनसून में भीड़ कम होने से यात्री शांति से ट्रैवल के मजे ले पाते हैं और वहां की लोकल संस्कृति और जगहों के बारे में करीब से जानने का मौका मिलता है. 

बजट-फ्रेंडली यात्रा- 

मानसून के दौरान अक्सर होटल और ट्रैवल पैकेज पर अच्छे डिस्काउंट मिलते हैं. ऑफ-सीजन होने की वजह से कीमतों में कमी आती है, जिससे बजट यात्रियों के लिए यह एक अच्छा समय बन जाता है.

शांत और सुकून भरा माहौल-

बारिश की बूंदों की आवाज, मिट्टी की सोंधी खुशबू और ठंडी हवा... ये सब मिलकर एक शांत और सुकून भरा माहौल बनाते हैं और आप इसे शॉर्ट ब्रेक्स में फटाफट निपटा सकते हैं.

Read More
{}{}