Beautiful and cleanest villages of India: भारत घूमने के लिहाज से भी बहुत खूबसूरत देश है. यही कारण कि हर साल बड़ी तादाद में कई देशों से टूरिस्ट्स यहां घूमने आते हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के सिर्फ शहर या हिल स्टेशन ही नहीं बल्कि कुछ गांव भी बेहद सुंदर हैं. ये खूबसूरती के मामले में कई हिल स्टेशनों को भी टक्कर दे सकते हैं. ये गांव अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को अट्रैक्ट करते हैं. यहां काफी तादाद में लोग घूमने आते हैं.
मावलिननांग
भारत में घूमने के लिए मेघालय का मावलिननांग बेहद खास गांव है. दरअसल यह एशिया का सबसे साफ गांव है. जानकारी के लिए बता दें कि इस गांव को "एशिया के सबसे स्वच्छ गांव" की उपाधि से 2003 में डिस्कवर इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया था. इस गांव में शिक्षा का प्रतिशत 100 है. यानी की यहां 100 फीसदी लोग पढ़े-लिखे हैं. यहां पर रिसाइकिल नहीं की जाने वाली प्लास्टिक बैन है. यहां धूम्रपान करना भी बैन है. स्मोक करने पर कड़ी जुर्माना लगाया जाता है.
नाको वैली, हिमाचल प्रदेश
भारत के सबसे स्वच्छ गांव की लिस्ट में नाको वैली भी शामिल है. यह हिमाचल प्रदेश के स्पीति वैली में स्थित है. इस गांव में आपको एक प्राचीन मठ परिसर भी मिलेगा. दरअसल यह बौद्ध लामाओं की ओर से चलाए जाने वाले चार मंदिर का एक ग्रुप है, जो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है. साफ-सफाई और सुंदर पेंटिंग के चलते यह काफी फेमस है.
इडुक्की, केरल
केरल में भी एक ऐसा गांव मौजूद है, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक है. इसकी नेचुरल ब्यूटी मंत्रमुग्ध करने वाली है. इस गांव के रास्ते घुमावदार हैं. यहां आपको खूबसूरत झरने, सुंदर झीलें और हरे-भरे जंगल देखने को मिलेंगे.
खोनोमा गांव, नागालैंड
भारत के सबसे साफ और खूबसूरत गांव की लिस्ट में नागालैंड का खोनोमा गांव भी मौजूद है. यह इस प्रदेश की राजधानी कोहिमा के करीब बसा है. इस गांव की आबादी करीब 3000 है और यहा लगभग 700 साल पुराना गांव है. यहां के हरे-भरे जंगल और चावलों के बागान आपको बेहद पसंद आएंगे.