trendingNow12834252
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

न प्लेन न ट्रेन... कार में बैठकर घूमिए थाईलैंड-चीन जैसे 4 देश, जाने के लिए क्या करना है; ये भी जान लें

अगर आप रोड ट्रिप के शौकीन हैं और विदेश घूमना चाहते हैं तो कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां आप बाय रोड सफर कर सकते हैं. यानी की आपको विदेश जाने के लिए ट्रेन या फ्लाइट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

न प्लेन न ट्रेन... कार में बैठकर घूमिए थाईलैंड-चीन जैसे 4 देश, जाने के लिए क्या करना है; ये भी जान लें
Lalit Kishor|Updated: Jul 10, 2025, 03:20 PM IST
Share

भारतीय विदेश यात्रा के लिए फ्लाइट लेते हैं. हालांकि आप बिना फ्लाइट के भी थाईलैंड सहित कई देशों की ट्रिप कर सकते हैं. दरअसल कई देशों में आप भारत से बाय रोड का सकते हैं. इसके लिए आपको ना ट्रेन पकड़ने की जरूरत है और ना ही फ्लाइट की जरूरत पड़ेगी. आप रोड से अपनी कार में बैठकर भी विदेश घूम सकते हैं. तो आइए जानते हैं किन देशों में आप रोड ट्रिप कर सकते हैं. 

म्यांमार
नई दिल्ली से आप म्यांमार तक का सफर आप बाय रोड कर सकते हैं. दिल्ली से इस देश की दूरी 2988.9 किमी है. आपको इस दौरान रास्ते में कई खूबसूरत दृश्य भी मिलेंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर को पार करके आप म्यांमार पहुंच जाएंगे. इसके लिए आपको करीब 2988.9 किमी की दूरी तय करनी होगी. वहीं रोड ट्रिर के लिए आपके पास स्पेशल ओवरलैंड परमिट के साथ, लोकल गाइड, लीड कार, स्थानीय एजेंट के माध्यम से वाहन का अस्थायी आयात, अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंसस और वीजा होना चाहिए. 

थाईलैंड 
भारत से थाईलैंड का सफर भी आप बाय रोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास परमिट और अनुमति के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट, 200% कारनेट फीस, स्थानीय गाइड, लीड कार और वीजा होना चाहिए. यहां पहुंचने के दौरान आपको रास्ते में इंफाल, मोरेह, काले, बागान, इनले झील, यांगून, मैसोट, टाक और बैंकॉक के रोड मिलेंगे. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 4198 किलोमीटर है. 

नेपाल
भारत से आप नेपाल की ट्रिप भी बाय रोड कर सकते हैं. दरअसल आपको यहां भारतीय पासपोर्ट, हरे रंग की नंबर प्लेट (बॉर्डर पर मिलेगी). हालांकि आपको यहां किसी परमिट की आवश्यकता नहीं होगी. दिल्ली से जब आप इस ट्रिप की शुरूआत करेंगे तो आपको लखनऊ, बस्ती, सुनौली बॉर्डर, बुटवल, चितवन, काठमांडू से जाना होगा. ये रोड ट्रिप के लिए आसान भी होगा. सबसे बड़ी बात है कि यहां भारतीय रूपया भी चलता है. हालांकि 500 का नोट बैन है. 

चीन
आप भारत से चाइना तक का सफर भी रोड ट्रिप के जरिए कर सकते हैं. बता दें कि नई दिल्ली से चीन तक की कुल दूरी करीब 4165 किलोमीटर है. हालांकि रास्ते में आपको तिब्बत पार करने के लिए स्वतंत्र यात्रा पास की जरूरत होगी. इसके बात आप काठमांडू, भूटान और म्यांमार होते हुए चीन पहुंच जाएंगे. इसके लिए आपको परमिट और अनुमति के साथ ही पासपोर्ट, वीजा, भारतीय लाइसेंस के साथ अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइवर की सफेद रंग की फोटो, वाहन पंजीकरण संख्या सहित अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. 

Read More
{}{}