भोलेनाथ के भक्त अगर अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं तो उनके लिए दो रूट प्रमुख हैं. हालांकि ज्यादातर भक्त पहलगाम रूट को पसंद करते हैं, क्योंकि इस रूट से आपको चढ़ाई भी कम करनी पड़ेगी और शानदार नजारे भी देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आपका प्लान भी बाबा बर्फानी के दर्शन का है तो आपको यहां की स्वर्ग सी खूबसूरत जगहों का दीदार जरूर करना चाहिए. इसमें से कुछ जगहें तो आपको यात्रा के दौरान ही मिल जाएंगी. वहीं कुछ जगहें पास में ही बसी हुए हैं, जहां आप यात्रा के बाद घूम सकते हैं.
पहलगाम
अमरनाथ यात्रा का पहलगाम रूट बेहतरीन है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. लिद्दर नदी के किनारे स्थित इस हिल स्टेशन के हरे-भरे घास के मैदान, घने जंगल और बर्फ से ढकी चोटियों ढके नजारे काफी शानदार हैं. अगर आप इस रूट से गुजरें तो कई खूबसूरत जगहों पर विजिट जरूर करें. ये आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में काफी मददगार साबित होंगी.
बेताब घाटी
पहलगाम से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बेताब घाटी स्थित है. इस घाटी को मुख्य तौर पर फिल्म 'बेताब' की शूटिंग के लिए जाना जाता है. लिद्दर नदी के किनारे बसी इस के घने देवदार के पेड़ों और घास के मैदानों के नजारे हर टूरिस्ट को अट्रैक्ट करते हैं.
चंदनवाड़ी
पहलगाम के पास ही बसी चंदनवाड़ी भी काफी खूबसूरत है. दरअसल अमरनाथ यात्रा की वास्तविक चढ़ाई यहीं से शुरू होती है. आपको यहां के हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी चोटियां खूब पसंद आएंगी. ऐसे में आप यहां कई बेहरीन और आकर्षक नजारों का दीदार कर सकते हैं.
अरु घाटी
पहलगाम से लगभग 12 किमी दूर अरु घाटी है. दरअसल यह एक छोटा और शांत गांव है. हालांकि इस गांव की खूबसूरती जबरदस्त है. इसे घास के मैदानों, झीलों और पहाड़ों के लिए जाना जाता है. आपको यहां ट्रेकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भी भरपूर मजा मिलेगा.
मामलेश्वर मंदिर
पहलगाम में स्थित मामलेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए बेहद खास है. दरअसल यह भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. जो लिद्दर नदी के किनारे स्थित इस मंदिर पर दर्शन के लिए काफी भक्त आते हैं.
लिद्दर नदी
पहलगाम से होकर बहने वाली लिद्दर नदी के नजारों का भी आप दीदार कर सकते हैं. बता दें कि इस नदी अपने क्रिस्टल-क्लियर पानी और ट्राउट मछली पकड़ने के लिए जाना जाता है. इसके किनारे घूमना आपके लिए काफी यादगार हो सकता है.