trendingNow12835688
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

खुशी-खुशी बिना किसी दिक्कत के पूरी हो जाएगी कैलाश मानसरोवर यात्रा! सफर से पहले गांठ बांध लें ये बातें

Kailash Mansarovar Yatra 2025: कैलाश मानसरोवर की यात्रा को सभी धर्मों के लिए अलग-अलग रूप में काफी महत्नपूर्ण माना जाता है. दरअसल यह यात्रा हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव को प्राप्त करने की होता है. यहां आपको यात्रा में शामिल होने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

Kailash Mansarovar Yatra 2025
Kailash Mansarovar Yatra 2025
Lalit Kishor|Updated: Jul 11, 2025, 03:28 PM IST
Share

Kailash Mansarovar Yatra 2025: सावन का महीना आज यानी 11 जुलाई से शुरू हो गया है. काफी श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो वहीं काफी भक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जा रहे हैं. हालांकि कैलाश मानसरोवर के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि इस यात्रा को पूरी करना काफी मुश्किल होता है. आपको बता दें कि 30 जून से ही ये यात्रा शुरू हो चुकी है, लेकिन कई लोग सावन के पहले दिन से इस यात्रा के लिए निकलने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी महादेव को प्रसन्न करने के लिए कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए जा रहे हैं तो आइए जान लेते हैं कि आपके लिए किन बातों को ध्यान रखना है जरूरी..

धार्मिक यात्रा
कैलाश मानसरोवर यात्रा हर धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इसे सिर्फ हिंदू धर्म में ही नहीं बल्कि बौद्ध, जैन और सिख धर्मों के लिए काफी महत्वपूर्ण यात्रा माना जाता है. इस यात्रा को गहन आध्यात्मिक अनुभव की यात्रा भी बताया जाता है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल सकती है. 

कैलाश मानसरोवर यात्रा का क्या है महत्व?
भगवान शिव के भक्तों के लिए इस यात्रा का विशेष महत्व है. बता दें कि इसे आध्यात्मिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. दरअसल कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि यहां की मानसरोवर झील में स्नान करने से जन्मों-जन्मों के पाप धुल जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह मोक्ष प्राप्ति का स्थान भी है. 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कैलाश मानसरोवर यात्रा काफी कठिन और ऊंचाई पर होती है, इसलिए इस यात्रा में शामिल होने से पहले आपको कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे आपका सफर आसान हो जाएगा .

मानसिक तैयारी
इस यात्रा पर जाने से पहले आपको मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है. दरअसल यहां काफी चढ़ाई करनी होती है. ऐसे में कठिन रास्तों पर चलने के लिए आपको मन मजबूत होना चाहिए. 

शारीरिक फिटनेस
इस यात्रा में शामिल होने से पहले आपको सबसे पहले शारीरिक फिटनेस का ध्यान रखना होगा. क्योंकि करीब 52 किमी का कठिन सफर करना होता है. इसलिए आप यात्रा से पहले ही खुद को फिट रख लें. साथ ही आप अपना मेडिकल चेकअप भी करवा लें. 

कागजात और परमिट
अगर आप कैलाश मानसरोवर यात्रा में शामिल हो रहे हैं तो आपके पास कम से कम 6 महीने की वैधता वाला नॉर्मल भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए. साथ ही महत्वपूर्ण कागजात और परमिट जरूरी है. दरअसल परमिट आपको चीन सरकार से लेना होगा.

Read More
{}{}