trendingNow12833591
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर ना हों परेशान, अभी भी यहां से मिल सकता है परमिट

Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए अगर आप भी इस साल अमरनाथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं तो देर मत कीजिए. दरअसल यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है. हालांकि आपने अभी तक पवित्र यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो ज्यादा चिंतित ना हों, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया अभी भी चालू है. 

Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025
Lalit Kishor|Updated: Jul 10, 2025, 07:49 AM IST
Share

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना है. दरअसल रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है. यदि आप इस साल बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू हो गई है, जो कि 9 अगस्त 2025 को सम्पन्न होगी. 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए प्लान बना रहे श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक आसान प्रोसेस फॉलो करना होगा. सबसे पहले आप श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की  ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद आपको वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विस वाले ऑप्शन में यात्रा परमिट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप पूरे दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और फिर I Agree पर क्लिक कर दें. इतना करने के बाद आपको रजिस्टर पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा. हालांकि आवेदन फॉर्म में आपको सारी जानकारियां बिल्कुल सही-सही भरनी होंगी. इसमें जो जानकारियां भरनी होंगी उनमें नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल होगा. साथ ही एक पासपोर्ट साइज कलरफुल फोटो और अनिवार्य हेल्थ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा. साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालने के 2 घंटे के भीतर आपको पेमेंट लिंक मिलेगा. रजिस्ट्रेशन फीस भरके आप अपना यात्रा परमिट डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
आपको अमरनाथ यात्रा 2025 पर जाने के लिए आप श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत बैंकों जैसे जम्मू-कश्मीर बैंक, यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की 562 ब्रांच में जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे. आवेदन फीस जमा करने के बाद आपको यात्रा पास मिल जाएगा. 

तत्काल रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
हालांकि आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, तो अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने तत्काल टोकन व्यवस्था भी शुरू की है. इसके लिए जम्मू में कई केंद्र भी बनाए गए हैं. तत्काल टोकन लेने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन और फिटनेस की प्रोसेस पूरी करनी होगी. जम्मू से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से ही शुरू हो चुकी है. श्रद्धालु अपना आधार कार्ड लेकर रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम से टोकन प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसका बाद उन्हें शहर में बने पांच पंजीकरण केंद्रों पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बता दें कि श्रद्धालुओं को आरएफआईडी कार्ड तभी जारी होंगे, जब उनकी मेडिकल जांच पूरी हो गई होगी. साथ ही जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है उन्हें जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर, सांबा, जम्मू, चंद्रकोट और बनिहाल सहित कुल 60 केंद्रों से मिलेंगे.

Read More
{}{}