trendingNow12800192
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

होटल के कमरों में अक्सर घड़ियां क्यों नहीं होतीं? इस सीक्रेट से अनजान है 10 में से 9 लोग!

होटल के कमरों की खूबसूरती और फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा खर्च किया जाता है, लेकिन अक्सर कमरे में दीवार घड़ी या अलार्म क्लॉक क्यों नहीं होते?

होटल के कमरों में अक्सर घड़ियां क्यों नहीं होतीं? इस सीक्रेट से अनजान है 10 में से 9 लोग!
Shariqul Hoda|Updated: Jun 14, 2025, 10:15 AM IST
Share

Why No Clocks in Hotel Rooms: क्या आपने कभी गौर किया है कि ज्यादातर होटल के कमरों में दीवार घड़ी नहीं होती? हालांकि ये एक छोटी सी बात लग सकती है, लेकिन होटल के कमरों में घड़ियों की गैरमौजूदगी जानबूझकर और कई सोचे-समझे वजहों पर बेस् होती है। यहाँ पाँच सामान्य कारण बताए गए हैं कि होटल अक्सर घड़ियों को क्यों नहीं रखते हैं:

होटल रूम में घड़ी न होने की वजह

1. स्ट्रेस कम करना
होटल के मालिक चाहते हैं कि मेहमान कमरे में रिलैक्स फील करें और अपनी डेली रूटीन को याद करने से बचें. लगातार घड़ी देखने से टेंशन बढ़ सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो आराम करने की कोशिश कर रहे हैं. घड़ियों को हटाकर, होटल ऐसा माहौल बनाते हैं जहां गेस्ट अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को भूलकर पूरी तरह रेस्ट करें. 

2. टाइम ज़ोन का डिफरेंस
इंटरनेशनल होटल्स में, मेहमान अलग-अलग टाइम जोन से आते हैं. लोकल टाइन पर सेट की गई घड़ी गेस्ट को कंफ्यूज कर सकती है, खासकर अगर वो अपने डिवाइसेज को एडजस्ट करना भूल जाते हैं. गलतफहमी से बचने के लिए, होटल घड़ी को पूरी तरह से छोड़ देते हैं, मेहमानों के फोन या घड़ियों पर डिपेंड रहते हैं.

3. मेंटनेंस और एक्यूरेसी की दिक्कत
घड़ियों को सही ढंग से सेट करने और रेगुलरली टाइमिंग को मेंटेन रखने की जरूरत होती है. एक खराब या गलत टाइम पर सेट घड़ी मेहमानों को परेशान कर सकती है और शिकायतों का कारण बन सकती है. कई होटल कमरों से घड़ियों को हटाकर इस परेशानी से पूरी तरह बचते हैं.

4. होटल को प्रॉफिट मुमकिन
कई बार दीवार पर घड़ी न होने की वजह से मेहमान तय वक्त से ज्यादा ठहर जाते हैं, जिससे होटल के मालिकों को जबरदस्त फायदा हो जाता है. ये ट्रिक आजकल प्रॉफिट बनाने का जरिया बन चुकी है.

5. स्मार्टफोन 
होटल में आने वाला हर गेस्ट अब एक स्मार्टफोन रखता है, जो एक घड़ी, अलार्म और बहुत कुछ के तौर पर काम करता है. चूंकि मेहमानों के पास पहले से ही टाइम देखने के लिए पर्सनल गैजेट होते हैं, ऐसे में वॉल क्लॉक की जरूरत नहीं होती.
 

Read More
{}{}