Travel Safety Tips: जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी ने लोगों की जिंदगी आसान कर दी है, वहीं दूसरी तरफ इसका गलत तरीके से इस्तेमाल भी जमकर किया जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं.
आप कहीं भी घूमने जाते हैं तो दुनिया भर की चीजें उनकी खूबसूरती डिजिटल कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं. वहीं, ये छोटे-बड़े कैमेरी आपको हर जगह भी देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में कई बार देखा गया है कि लोग होटल या चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा देते हैं जो हमारी प्राइवेसी के खिलाफ छेड़छाड़ है.
प्राइवेसी से छेड़छाड़
साथ ही, ऐसे कई सारे मामले सामने आ चुके हैं. जहां लोगों की मर्जी के खिलाफ हिडन कैमरा लगाकर चुपके से उनके वीडियो रिकॉर्ड किए गए और फोटो भी लिए गए हैं और आगे जाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उनसे पैसे भी वसूले जाते हैं.
खासतौर से महिलाओं के लिए ऐसी चीजें उन्हें तार-तार कर देती हैं.ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर होटल या चेंजिंग रूम में कोई कैमरा नहीं है इस बात को मालूम किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं...
ठीक से करें जांच-पड़ताल
जब भी आप किसी होटल रूम में चेक-इन करें तो सबसे पहले कमरे की अच्छे से जांच-पड़ताल कर लें. ज्यादातर कैमरे ऐसी जगह मौजूद होते हैं जहां आपकी नजर ना जाए जैसे कि- दीवार में बना छोटा होल, टीवी के पीछे, घड़ी, स्पीकर या डिवाइस के छिपाकर.
फ्लैशलाइट से करें चेक
कैमरा पकड़ने का सबसे आसान तरीका है कि कमरे की सारी लाइट्स ऑफ कर दें और फोन की फ्लैशलाइट ऑन करें. फिर दीवार, छत, पंखे, अलार्म घड़ी जैसी जगहों पर लाइट डालें. अगर आपको हल्की-सी चमक दिखे तो वहां कैमरा मौजूद हो सकता है क्योंकि कैमरे का लेंस टॉर्च की रोशनी में रिफ्लैक्ट करती है.
मोबाइल ऐप्स की मदद से
छिपे कैमरा को पकड़ने के लिए कुछ मोबाइल ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो वाई-फाई से जुड़े सभी डिवाइसेज को स्कैन कर लेती है. इन ऐप्स से मालूम होता है कि कौन-कौन-से डिवाइस एक्टिव हैं. अगर किसी डिवाइस या कॉर्नर पर संदेह हो तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज न करें, होटल स्टाफ से बात करें और जरूरत लगे तो तुरंत रूम बदलवाएं या फिर पुलिस को सूचित करें.