Worlds Most Expensive Countries: भारत में घूमने के लिए तो कई बेहतरीन जगहें हैं. कई फॉरेन कंट्रीज भी इस मौसम में आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं. वहीं अगर आपका प्लान स्विट्जरलैंड जैसे देश घूमना है तो इसके लिए आपके पास मोटा पैसा होना चाहिए. दरअसल यहां घूमने के लिए एक ट्रिप में ही लाखों का खर्च आ जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के 3 सबसे महंगे देश बताएंगे, जहां घूमने का सपना तो हर किसी का होता है, लेकिन खर्चा इतना होता है कि आम इंसान को तो अपनी जमीन-जायदाद बेचनी पड़ जाए.
बरमूडा
घूमने के लिए बरमूडा दुनिया के सबसे महंगे देशों में शामिल है. आपको यहां के एक होटल में एक रात रहने के लिए औसतन 25 हजार रुपए किराया देना होगा. वहीं यहां आप महगा होटल लेंगे तो आपका खर्चा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. यानी की इस देश की एक बार की ट्रिप के लिए आपके पास लाखों रूपये होने चाहिए. यहां पर रहना, खाना दूसरे देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
स्विट्जरलैंड
दुनिया के सबसे महंगे देशों में स्विट्जरलैंड का नाम काफी ऊपर आता है. दरअसल यहां घूमने के लिए लाखों का खर्चा आता है. अगर आप अपने किसी एक दोस्त के साथ भी यहां घूमने का प्लान बनाते हैं तो आपकी जेब में कम से कम 6-7 लाख रूपये होने चाहिए. ये खर्चा सिर्फ 5 दिन का है. अगर आप यहां से शॉपिंग भी करते हैं तो आपका खर्चा काफी बढ़ जाएगा. दरअसल यहां के होटल ही नहीं बल्कि खाना भी काफी महंगा है. इसलिए आप यहां घूमने का प्लान बनाने से पहले एक बार बजट जरूर देख लें.
नॉर्वे
दुनिया के सबसे महंगे देशों की बात हो और नॉर्वे का नाम शामिल ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल यहां की खूबसूरती का हर कोई कायल है. यहां भी ट्रांसपोर्ट के साथ ही रहने और खाने का खर्चा काफी ज्यादा है. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि यहां एक कप चाय के लिए आपको 800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जब चाय ही इतनी महंगी है तो खाना और रहना कितना महंगा होगा. इसलिए इस देश की ट्रिप से पहले भी एक बार अपना बजट जरूर देख लें.