trendingNow12800132
Hindi News >>ट्रैवल
Advertisement

क्या आपको पता है? होटल रूम से ये 5 चीजें उठा सकते हैं फ्री में, इसके लिए नहीं देना होगा कोई भी पैसा!

Hotel Free Service: होटल रूम बुक करने के बाद वहां कई चीजें होती हैं जिन्हें आप घर ले जा सकते हैं. ये चीजें आप बिना कोई पैसा दिए फ्री में ले जा सकते हैं. आइए जानते हैं कि ये कौन-कौन सी चीजें हैं.

क्या आपको पता है? होटल रूम से ये 5 चीजें उठा सकते हैं फ्री में, इसके लिए नहीं देना होगा कोई भी पैसा!
Shivam Tiwari|Updated: Jun 14, 2025, 09:17 AM IST
Share

Hotel Free Service: जब भी हम किसी होटल में ठहरते हैं, तो हमारी नजर सिर्फ उस कमरे की सफाई, आराम और खाने-पीने की चीजों पर होती है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि होटल अपने मेहमानों को कुछ चीजें इस इरादे से देते हैं कि वे उन्हें घर ले जा सकते हैं. जी हां. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो पूरी तरह से फ्री होती हैं और उन्हें साथ ले जाने पर होटल कोई एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ता है. तो अगली बार जब भी आप होटल में रुकें, तो इन 5 चीजों को ज़रूर ध्यान में रखें.

 टॉयलेटरीज

अधिकतर होटल रूम में छोटे-छोटे साइज की बोतलों में शैंपू, कंडीशनर, बॉडी वॉश, बॉडी लोशन, टूथब्रश और साबुन रखे जाते हैं।.ये प्रोडक्ट्स आपके आराम और सुविधा के लिए होते हैं और होटल इन्हें रिप्लेस करने के लिए पहले से ही तैयार रहता है. आप इन टॉयलेटरीज़ को अपने साथ ले जा सकते हैं क्योंकि ये सिंगल-यूज़ या ट्रैवल फ्रेंडली होती हैं. घर या अगली ट्रिप में ये आपके बहुत काम आएंगी.

 टी-बैग्स

होटल के कमरे में एक ट्रे में अक्सर चाय, कॉफी, शुगर और क्रीमर के पैकेट्स रखे जाते हैं. कुछ होटल्स में इलेक्ट्रिक केटल भी दी जाती है. अगर आपने ये पैकेट्स नहीं यूज किए हैं, तो आप इन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं.

 स्टेशनरी (नोटपैड और पेन)

कई होटल्स, खासकर बिजनेस क्लास होटल, अपने रूम में ब्रांडेड पेन और नोटपैड रखते हैं. ये न सिर्फ दिखने में अच्छे होते हैं, बल्कि घर या ऑफिस में भी काम आ सकते हैं. हालांकि, होटल इसे प्रचार के रूप में इस्तेमाल करते हैं, इसलिए इन्हें अपने साथ ले जाना पूरी तरह से मान्य है.

  डिस्पोजेबल स्लिपर्स

कुछ फाइव स्टार और लग्जरी होटल्स गेस्ट्स को डिस्पोजेबल स्लिपर्स देते हैं. ये आरामदायक होते हैं और यदि आपने इन्हें इस्तेमाल नहीं किया है, तो आप इन्हें अपने घर ले जा सकते हैं.इसे भी आप अपने घर ले जा सकते हैं. 

 सिलाई किट और शू पॉलिशिंग किट

कई होटल्स अपने रूम में एक छोटा सा बॉक्स रखते हैं जिसमें सिलाई के लिए सुई-धागा, बटन आदि होते हैं. इसी तरह कुछ जगहों पर शू पॉलिश किट भी मिलती है. अगर आपने इनका उपयोग नहीं किया है, तो आप इन्हें भी फ्री में ले जा सकते हैं. सफर के दौरान ये छोटी चीजें इमरजेंसी में बहुत काम आती हैं.

Read More
{}{}