भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल चहल और आरजे माहवश लंदन घूमने पहुंचे. जहां दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की. इसके बाद एक बार फिर दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. हालांकि दोनों के बीच फिलहाल आधिकारिक तौर पर दोस्ती वाला रिश्ता ही है. लेकिन लंदन की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. यह भी बता दें कि दोनों की साथ की कोई फोटो नहीं है. फिलहाल हम आपको बताएंगे कि आखिर इस देश में ऐसी क्या है कि यहां की खूबसूरती चहल और माहवश को अपनी ओर खींच लाई.
लंदन घूमने गए युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल और आरजे माहवश लंदन की खूबसूरती में खोए नजर आए. दोनें ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें आप देख सकते हैं कि यह शहर कितना खूबसूरत है. यही कारण है कि यहां दुनियाभर से लोग घूमने के लिए आते हैं. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद हैं.
एपिंग फॉरेस्ट
लंदन में घूमने के लिए एपिंग फॉरेस्ट काफी शानदार है. दरअसल यहां आपको वाइल्डलाइफ जैसी एक्टिविटीज मिल जाएंगी. इसे सबसे बड़ा ओपन एयर पार्क कहा जाता है. यहां आपको शांति और सुकून का एहसास भी होगा. यहां आप क्राफ्ट्स और हॉर्स राइडिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
श्री स्वामीनारायण मंदिर
घूमने के लिए यहां कुछ धार्मिक स्थल भी हैं. जहां श्री स्वामीनारायण मंदिर हिंदुओं के लिए लंदन के प्रमुख स्थलों में शामिल है. बता दें कि यहां का आर्किटेक्टर काफी जबरदस्त है. यहां मंदिर में एक प्रदर्शनी हॉल भी है, जिसमें आपको हिंदू धर्म के बारे में भी कुछ जानकारियां मिलेंगी.
क्योटो गार्डन
टूरिस्ट्स के लिए लंदन का क्योटो गार्डन भी जबरदस्त है. बता दें कि यह हॉलैंड पार्क के बीचों-बीच बसा है. इस जापानी शैली के गार्डन में आपको कई छोटे-छोटे झरने और रंग-बिरंगी मछलियां दिखेंगी. यहां आपको शांति का भी एहसास मिलेगा.
हॉर्निमन म्यूजियम एंड गार्डन
लंदन के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल हॉर्निमन म्यूजियम एंड गार्डन अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़ी चीजों के साथ ही पुराने वाद्य यंत्रों के लिए फेमस है. यहां आपको मछलियों वाला एक्वेरियम भी देखने को मिलेगा. साथ ही यहां का गार्डन भी काफी खूबसूरत है.