Himanta Biswa Sarma Rajasthan Elections: राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को होंगे और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारक लगातार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं और अपनी दल के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं और प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा राजस्थान पहुंचे थे, उन्होंने चौमूं में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते राहुल गांधी पर हमला बोला. असम के सीएम ने कहा कि कांग्रेस की क्या गारंटी देगी, जबकि राहुल गांधी की ही कोई गारंटी नहीं है.
भारत का हर बच्चा जानता है गायत्री मंत्र
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मां भी उनकी गारंटी नहीं लेती है. ऐसे में उस गारंटी की वैल्यू क्या है. पहले उनकी तो कोई गारंटी ले. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के दादी से गायत्री मंत्र सीखने के बयान हेमंत बिस्वा ने कहा कि प्रियंका गांधी को यह बोलने की क्या जरूरत पड़ी कि दादी ने गायत्री मंत्र सिखाया है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. भारत का बच्चा-बच्चा गायत्री मंत्र जानता है.
महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि
चुनावी सभा में सीएम बिस्वा ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई है. कांग्रेस अन्य राज्यों की तुलना में अधिक कीमतों पर पेट्रोल और डीजल बेचकर गरीबों का शोषण कर रही है. अगर भाजपा राजस्थान में सत्ता में आती है तो कीमतें कम हो जाएंगी. उन्होंने सरकारी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामलों को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया.
गरीबों का हुआ शोषण
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए उस पर भ्रष्ट होने और गरीबों का शोषण करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार वादे पूरे करने की बजाय पेपर लीक और महिलाओं के उत्पीड़न में लगी रही.