trendingNow11972443
Hindi News >>Vidhan Sabha Chunav 2023
Advertisement

Telangana Chunav: AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल, खुले मंच से पुलिस को कह दी ये बात

Telangana Election: AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बिगड़े बोल और विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान फिर से विवादित बातें कही हैं.  

Telangana Chunav: AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी के फिर बिगड़े बोल, खुले मंच से पुलिस को कह दी ये बात
Chandra Shekhar Verma|Updated: Nov 22, 2023, 10:35 AM IST
Share

Telangana 2023 Election: चुनावों के दौरान सभी पार्टियों के लिए प्रचार के नियम व कानून एक जैसे होते हैं, लेकिन कई बार नेता .. अपने घमंड के आगे इन नियमों को अनदेखा करते हैं. यही नहीं उन्हें कोई ये नियम याद दिलाता है तो वो उसे अपनी धौंस दिखाने लगते हैं. अपने तीखे और विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर विवादों में घेरे में हैं.

पुलिस ने बताया था समय

चंद्रायनगुट्टा विधानसभा इलाके में प्रचार के दौरान जब पुलिस ने अकबरुद्दीन को समय खत्म होने का इशारा किया तो देखिए AIMIM के वह भड़क गए. अकबरुद्दीन ओवैसी को इंस्पेक्टर की बात इतनी चुभ गई कि वो घड़ी का टाइम दिखाने के लिए इंस्पेक्टर के पास पहुंच गए. 

पुलिस के खिलाफ बयानबाजी

जब अकबरुद्दीन दोबारा माइक पर लौटे तो खुलकर पुलिस के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि क्या गोली और चाकू की बात सुनकर समझे कि कमजोर हो गया. अभी भी बहुत हिम्मत है.बड़ा आ के ठहरे. 5 मिनट है अभी, 5 मिनट और बोलूंगा. कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए.

खुले मंच से दी धमकी

यही नहीं अकबरुद्दीन ने एक तरह से पुलिस को खुले मंच से धमकी भी दी कि इशारा कर दिया तो उन्हें वहां से भागना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चंद्रायनगुट्टा बता दो. इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा, दौड़ाएं ? मैं आपसे यही कह रहा हूं कि ऐसे ही आते हैं, हमारे इत्तेहाद को कमज़ोर करने के लिए. होशियार रहो, ये लोग जानते हैं कि अकबरुद्दीन ओवैसी से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है तो ये लोग कैंडिडेट बनकर आ रहे हैं. आ जाओ, देख लेंगे.

देखें वीडियो

Read More
{}{}