यूपी के इस शहर में हर जगह तीसरी आंख का पैहरा! कहलाता है सीसीटीवी शहर

Jul 25, 2025

क्या होता CCTV

CCTV का मतलब क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन होता है. यह एक ऐसा तकनीकी है जिसका इस्तेमाल सुरक्षा, निगरानी, और अपराध की रोकथाम के लिए किया जाता है

लाइव और रिकॉर्ड दोनों सुविधा

CCTV से किसी भी जगह की लाइव निगरानी कर सकते हैं तो इसकी फुटेज डीवीआर की हार्ड डिस्क में रिकॉर्ड हो जाती है.

कई तरह के होते हैं CCTV

ये कई तरह के होते हैं, जैसे लंबी दूरी के लिए बुलेट कैमरे, 360 व्यू के लिए डोम कैमरे, बगैर तार वाले टॉकबैक वाईफाई कैमरे, और हाई क्विलिटी रिकॉर्डिंग वाले IP कैमरे.

यूपी का सबसे पहला CCTV शहर

जानकारी के मुताबिक भारत की सबसे पहली CCTV सिटी लखनऊ का कहा जाता है. यहां सार्वजनिक स्थानों पर 4000 कैमरे लगाए गए थे.

किस शहर में ज्यादा CCTV

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 15 हजार CCTV कैमरे लगे हैं.

यूपी का 'CCTV सिटी'

सबसे ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वजह से गाजियाबाद को CCTV सिटी भी कहा जाता है.

यूपी का एंट्री गेट

दिल्ली से यूपी में गाजियाबाद से एंट्री होती है इसलिए इसे यूपी का एंट्री गेट भी कहते हैं.

देश में उत्तर प्रदेश का स्थान

आबादी में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और क्षेत्रफल में देश का सबसे बड़ा चौथा राज्य है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story