चेहरे पर शीशे जैसी चमक पाने के लिए घर पर इस तरीके से बनाएं डी-टैन फेस पैक!

Ritika
Aug 07, 2025

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते लड़कियां खुद पर ध्यान कम दे पाती हैं, जिस वजह से स्किन काफी ज्यादा खराब हो जाती है

अगर आप चेहरे पर शीशे जैसी चमक पाना चाहती हैं, तो डी-टैन मास्क को घर पर बनाकर लगा सकती हैं आपको बताते हैं कैसे आप इसको घर पर बना सकती हैं.

डी टैन पैक बनाने के लिए आपको बेसन, दही, नींबू का रस इन चीजों की जरूरत होगी.

डी टैन पैक को बनाने के लिए 1 कटोरी में बेसन और चुटकीभर हल्दी और दही को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें.

बनाएं पेस्ट में आप चाहे तो नींबू का रस भी बाद में एड कर सकते हैं. इसका आपको स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है.

अब आपका डी-टैन मास्क बनकर तैयार है, इसको आप फेस, पैर, हाथों में लगा सकते हैं.

इसको लगाने से आपके चेहरे की सारी गंदगी झट से बाहर आ जाएगी और आपको एक ग्लोइंग फेस नजर आएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story