Road Trip Tips: रोड ट्रिप पर जा रहे हैं आप, तो इन चीजों को रखना ना भूलें

Saumya Tripathi
Jul 26, 2025

रोड ट्रिप पर निकलने से पहल वाहन की सही से जांच कर लें. इंजन ऑयस, टायर प्रेशर और ब्रेक्स की स्थिति जान लें.

रोड ट्रिप के दौरान फर्स्ट एड किट, टॉर्च, जंपर केबल और रिफ्लेक्टिव ट्रांयगल्स शामिल करें.

नेविगेशन और चार्जर, GPS डिवाइस या मैप्स, मोबाइल चार्जर और पावर बैंक ले जाएं.

लंबी रोड ट्रिप के दौरान आरामदायक कपड़े और जूते-चप्पल का चुनाव करें.

ड्राई और हेल्दी स्नैक्स और पानी का स्टॉक जैसी चीजें साथ जरूर रखें.

रोड ट्रिप बोरिंग न हो जाए इसके लिए ऑडियोबुक्स, गेम्स और अच्छी प्ले लिस्ट का चुनाव करें.

नींद और आराम के लिए सामान जैसे- पिलो, ब्लैंकेट और सनशेड्स ले जाना न भूले.

हाइजीन किट जैसे- हैंड सैनिटाइजर, वेट वाइप्स, टिश्यू पेपर और डस्टबिन बैग रखें.

ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के पेपर और ट्रैवल इंश्योरेंस साथ रखें.

VIEW ALL

Read Next Story