कपल्स के लिए परफेक्ट है ये डेस्टिनेशन, सूकुन से बिताएं अपना क्वालिटी टाइम!

Saumya Tripathi
Jul 30, 2025

कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है. यहां की हरियाली और पहाड़ी नजारे काफी शानदार हैं.

कपल्स के लिए कूर्ग काफी अच्छी डेस्टिनेशन है. जहां नेचर के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड किया जा सकता है.

अब्बी झरने की गर्जना में एक-दूसरे का हाथ पकड़र चलना काफी रोमांटिक लगता है.

कूर्ग की वाइल्डलाइफ सफारी में जीवन के नए एक्सपीरियंस शेयर करने और नई मैमोरी बनाना काफी अच्छा है.

अगर आपको ट्रेकिंग पसंद है तो यहां आप अपने पार्टनर के साथ ब्रह्मगिरी पर्वत पर ट्रेक कर सकते हैं.

कूर्ग में कॉफी बागानों में घूमते हुए नेचर की मिठास का आनंद लें.

रात में फायर बॉर्न के पास और तारों भरे आसमान के नीचे बैठकर प्यार भरी बातें करें.

कूर्ग में स्टे करने के लिए लक्जरी रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे, जहां आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story